सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

HomeFact CheckReligionछेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई का तीन साल पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक...

छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई का तीन साल पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूपी के मेरठ में महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर शाहरुख नाम के एक शख्स को सबक सिखाया गया. वायरल हो रहा वीडियो किसी गली का है, जहां कुछ महिलाएं एक आदमी को नग्न कर उसकी पिटाई कर रही हैं.

बातचीत से समझ आता है कि व्यक्ति को छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के कारण बेइज्जत कर पीटा जा रहा है. पोस्ट को ट्विटर पर कुछ वेरीफाइड यूजर्स भी शेयर कर चुके हैं. फेसबुक पर भी यह वीडियो वायरल है.

सांप्रदायिक दावे
Courtesy: Twitter@Mukeshkrd
सांप्रदायिक दावे
Courtesy: Facebook/सनातन धर्म संगठन

यह दावा हमें Newschecker की व्हाट्सऐप्प टिपलाइन पर भी मिला।

Courtesy: Newschecker WhatsApp tipline

Fact Check/Verification

खोजने पर सामने आया कि मेरठ पुलिस ने ट्वीट के जरिए वायरल पोस्ट को भ्रामक बताया है। मेरठ पुलिस ने बताया है कि यह 2020 का अंबाला का वीडियो है. साथ ही दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं.

सांप्रदायिक दावे
Courtesy: Twitter@meerutpolice

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर पूरी कहानी साफ हो गई. हमें इस वीडियो को लेकर कई खबरें मिलीं, जिनमें वीडियो के स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं. दैनिक भास्कर की तीन साल पहले छपी एक खबर के अनुसार, यह वीडियो हरियाणा के अंबाला स्थित जैन बाजार का है. पवन नाम का एक व्यक्ति स्कूल के बाहर लड़कियों की तरफ अश्लील इशारे करता था. यहां तक कि आरोपी अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर भी दिखाता था. इससे परेशान होकर लड़कियों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया था.

बात सामने आने के बाद लड़कियों के परिवार वालों ने व्यक्ति का पीछा किया और रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे नंगा करके बुरी तरह पीटा गया था. मामले पर अमर उजाला और द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी 20 जनवरी 2020 को‌ खबरें प्रकाशित की थीं. इन खबरों में भी व्यक्ति का नाम पवन उर्फ सोनू बताया गया है. पुलिस ने व्यक्ति पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर जनवरी 2020 में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. उस समय भी Newschecker ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी.

Conclusion

हमारी जांच में यह बात साबित हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ना ही ये वीडियो मेरठ का है और ना ही छेड़छाड़ के आरोपी का नाम शाहरुख है. वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.

Result: False

Our Sources

Twitter post of Meerut Police
Reports of Dainik Bhaskar, The Times of India & Amarujala

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Arjun Deodia
An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Most Popular