Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अमेरिका में जब पीएम मोदी से भारतीय मुस्लिमों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
Fact
पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब दिया था. वायरल वीडियो अधूरा है.
प्रधानमंत्री मोदी पर अक्सर प्रेसवार्ता न करने को लेकर निशाना साधा जाता है. लेकिन मौजूदा अमेरिका दौर पर मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन के साथ वाइट हाउस में प्रेस वार्ता की, जिसका एक अंश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस में जब मोदी से भारतीय मुस्लिमों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उनकी बोलती बंद हो गई.
वायरल वीडियो में एक विदेशी पत्रकार पीएम मोदी से अंग्रेजी में सवाल करते सुनी जा सकती है. सवाल का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह से है, “प्रधानमंत्री, भारत खुद पर सबसे बड़े लोकतंत्र होने पर गर्व करता है, लेकिन कई मानवाधिकार संस्थाए कहती हैं कि आपकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया है और आलोचकों को चुप कराया है. आप वाइट हाउस के ईस्ट रूम में खड़े हैं, जहां विश्व के कई नेताओं ने लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया है. आप और आपकी सरकार भारत के मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए और फ्री स्पीच कायम रखने के लिए क्या कदम उठाएगी?”.
पत्रकार के सवाल के बाद सन्नाटा हो जाता है और पीएम मोदी अपना इयरपीस कान से निकालकर पोडियम पर रख देते हैं. और इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है. ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
इंटरनेट पर कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें वाइट हाउस में हुई इस प्रेस वार्ता का पूरा वीडियो मिल गया. वीडियो को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
वीडियो में 20.35 मिनट पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. इस वीडियो में मोदी अल्पसंख्यकों को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं. ये कहना गलत है कि उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया.
मोदी अपने जवाब में कह रहे हैं, “,मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं, लोग कहते हैं नहीं, भारत डेमोक्रेसी है और जैसा राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, भारत और अमेरिका, दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारा स्प्रिट है, हमारी रगों में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं और हमारे पूर्वजों ने संविधान के रूप में उसे शब्दों में ढाला है. हमारी सरकार लोकतंत्र के मूल्यों पर बने संविधान पर ही चलती है. हमने सिद्ध किया है कि लोकतंत्र नतीजे दे सकता है. हमारे यहां जाति, पंथ, लिंग, धर्म के भेदभाव के लिए जगह नहीं है. और जब लोकतंत्र की बात करते हैं तब अगर मानव मूल्य नहीं हैं, मानवता नहीं है, मानवाधिकार नहीं हैं, फिर तो वो लोकतंत्र है ही नहीं”….
मोदी के इस जवाब को अन्य मीडिया संस्थाओं के वीडियो में भी देखा जा सकता है. न्यूज एजेंसी ANI ने भी इस क्लिप को ट्वीट किया था.
यह भी पढ़ें…बाइक सवार व्यक्ति पर होर्डिंग गिरने का ये वीडियो राजस्थान का नहीं है
हमारी जांच में ये बात साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो को देखने से ये साफ हो जाता है कि मोदी ने अल्पसंख्यकों को लेकर किए सवाल का जवाब दिया था.
Our Sources
Video uploaded on Narendra Modi’s YouTube channel
Tweet of News Agency ANI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 26, 2025
Runjay Kumar
June 23, 2025
Runjay Kumar
June 17, 2025