Authors
Claim
राजस्थान के जालोर में आंधी में टीन शेड गिरने से बाइक पर जा रहे आदमी के दो टुकड़े हुए.
Fact
ये तीन साल पुराना पाकिस्तान के कराची का वीडियो है.
बिपरजॉय चक्रवात के असर से राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में जोरदार बारिश के बीच सड़क पर जा रहे एक बाइक वाले के ऊपर एक होर्डिंग गिरते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो राजस्थान के जालोर का है, जहां आंधी-तूफान में बाइक पर जा रहे आदमी पर टीन शेड गिरने से उसके दो टुकड़े हो गए.
Fact Check/Verification
वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें पाकिस्तानी मीडिया संस्था The Express Tribune की एक खबर मिली. 7 अगस्त 2020 को छपी इस खबर में बताया गया है कि वीडियो कराची का है. खबर के मुताबिक, कराची में Metropole Hotel के पास भारी बारिश के कारण बिलबोर्ड गिरने से दो बाइक वाले घायल हो गए थे.
घायलों में अनवर नाम के एक शख्स को गंभीर चोटें आई थी और उसे अस्पताल में भर्ता कराया गया था. इस मामले पर पाकिस्तानी न्यूज चैनल Samaa TV ने भी खबर चलाई थी.
यह भी पढ़ें… पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वायरल वीडियो कानपुर का नहीं है
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में साबित हो जाता है कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. ये वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.
Result: False
Our Sources
Report of The Express Tribune
Report of Samaa TV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in