Authors
Claim
बुधवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को सम्बोधित किया था. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक फोटो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में मोदी के खिलाफ ‘Modi No Entry’ के होर्डिंग लगाए गए.
Fact
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. हमें Economic Times की एक फोटो गैलरी मिली, जिसमें इस फोटो के बारे में बताया गया है. फरवरी 2019 की इस फोटो गैलरी में वायरल तस्वीर को आंध्र प्रदेश का बताया गया है.
मोदी आंध्र प्रदेश में विकास परियोजनाओं की शुरूआत करने और एक रैली को संबोधित करने गए थे. इसी से पहले राज्य में अलग-अलग जगहों पर के पीएम मोदी के खिलाफ ‘Modi No Entry’ और ‘Modi Go Back’ के होर्डिंग्स और पोस्टर देखे गए थे.
उस समय The News Minute ने भी वायरल फोटो के साथ खबर छापी थी. खबर के अनुसार, इस तरह के होर्डिंग्स विजयवाड़ा और गुंटूर में देखे गए थे. हालांकि, किसी राजनीतिक पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी. विवाद बढ़ने के बाद इन होर्डिंग्स को हटा लिया गया था. पुलिस का कहना था कि मामले की जांच कर रहे हैं कि ये होर्डिंग्स किसने लगवाए हैं.
यहां ये बात साफ हो जाती है कि ‘Modi No Entry’ के होर्डिंग वाली ये फोटो राजस्थान की नहीं है. ये फरवरी 2019 की आंध्र प्रदेश की फोटो है.
Result: False
Our Sources
Report of The Economic Times, published on February 10, 2019
Report of The News Minute, published on February 9, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in