रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या मोतीलाल वोरा ने छुए राहुल गांधी के पैर?

क्या मोतीलाल वोरा ने छुए राहुल गांधी के पैर?

संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी को लेकर जांच की मांग कर रहा है, जबकि सरकार ने जांच करने से इनकार कर दिया है। इस मसले पर विपक्षी एकता दिखाते हुए मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कई नेताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर संसद पहुंचे और जांच की मांग की। आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक बुजुर्ग शख्स, राहुल गांधी के पैरों की ओर झुका हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है, ’92 वर्ष के मोती लाल वोरा 51 वर्ष के राहुल गांधी के पांव छू रहे हैं। 77 वर्ष के मनमोहन सिंह गुलदस्ता लेकर खड़े हैं और सब कुछ देख रहे हैं। यही है कांग्रेस की चमचागिरी, कांग्रेसी बनना है तो उम्र मायने नही रखता तलवा चाटना ही पडे़गा।’ 

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल दावे का सच जानने के लिए, हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें मोतीलाल वोरा से जुड़ी Economic  Times सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण के कारण मोतीलाल वोरा का निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने शोक जताया था। जिसके बाद ये साफ हो गया कि ये तस्वीर हालिया दिनों की नहीं हो सकती।

मोतीलाल वोरा

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान पता चला कि ये तस्वीर साल 2018 से ही चर्चा में है। सर्च के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट Partika की वेबसाइट पर मिली। जिसे 20 दिसंबर 2018 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर मोतीलाल वोरा की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की है। दरअसल 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, उसी दौरान इस तस्वीर को खींचा गया था। खबर के मुताबिक़, कांग्रेस नेता और देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के हाथ में दिख रहे बुके का रिबन नीचे गिर गया था, जिसे टीएस सिंह देव उठाने की कोशिश कर रहे थे।

मोतीलाल वोरा ने नहीं छुए राहुल गांधी के पैर

मोतीलाल वोरा

पड़ताल के दौरान हमें इस समरोह का एक वीडियो Alok singh नामक ट्विटर अकाउंट पर मिला। जिसे 21 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया था। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शपथ लेने के बाद जब टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी के पैर छूने की कोशिश की, तो राहुल गांधी ने उन्हें तुरंत रोक दिया। 2019 में भी ये दावा काफी वायरल हुआ था, उस दौरान भी हमने दावे की पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। 2019 में वायरल फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव की रिबन उठाने की तस्वीर, गलत दावे के साथ वायरल हो रही है। 

Read More : क्या आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दैनिक भास्कर ने सरकार के खिलाफ लगवाया होर्डिंग?

Result: False

Claim Review: मोतीलाल वोरा ने छुए राहुल गांधी के पैर।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check:  False

Our Sources

Economics Times –https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/senior-congress-leader-motilal-vora-dies-know-about-his-political-career/articleshow/79840781.cms

Twiiter –https://twitter.com/aloksinghrgh/status/1075825578521944065

Patika –https://epaper.patrika.com/index.php?pagedate=2021-7-1&edcode=198&subcode=198&mod=1&pgnum=1&type=a


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular