Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना.
नहीं, यह वीडियो पांच साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला बोला है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है, जब राजद से गठबंधन टूटने के बाद सहनी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला था.
बीते दिनों चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया. राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाली एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी 101, जेडीयू 101 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, अभी तक महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी जैसी पार्टियां शामिल हैं.
वायरल वीडियो 21 सेकेंड का है, जिसमें मुकेश सहनी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “तेजस्वी प्रसाद यादव में घमंड है कि मैं लालूजी का बेटा हूं और मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं. देखिये आप उत्तराधिकारी संपत्ति का बन सकते हैं, दौलत का बन सकते हैं. लेकिन पॉलिटिकल पार्टी बनाकर और जब जनता का सेवा करने के लिए आ रहे हैं, तो वहां पर आपको संघर्ष करके आप उसका उत्तराधिकारी बन सकते हैं. तो यहां पर उनका संघर्ष कुछ नहीं है”.
इस वीडियो को X पर हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.

मुकेश सहनी द्वारा हालिया दिनों में तेजस्वी यादव पर हमला बोले जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला. यह वीडियो एबीपी न्यूज के तत्कालीन पत्रकार जैनेंद्र कुमार द्वारा मुकेश सहनी का इंटरव्यू लिए जाने का था.

दरअसल महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने के बाद मुकेश सहनी ने यह इंटरव्यू दिया था. करीब 7 मिनट के इस वीडियो में हमें 4 मिनट 30 सेकेंड पर वायरल वीडियो वाला पूरा हिस्सा मिला. इस दौरान पत्रकार ने उनसे भविष्य में कभी आरजेडी से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा था.

इस सवाल के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा था, “तेज प्रताप जी हैं, मीसा जी हैं. अभी ऐसे लोग अगर राजनीति में अगर वह अपने आपको स्टैब्लिश होते हैं और पार्टी का नेतृत्व करते हैं तो कभी भविष्य में सोचा जा सकता है कि साथ जाना है या नहीं जाना है. मैं जब भी तेज प्रताप से मिला हूं तो बहुत स्वभाव के मतलब दिल खुश करने वाले लोग हैं. जब भी अच्छे से मिले हैं, रिस्पेक्ट किए हैं अच्छे से बात किए हैं। उनके मन में बहुत बड़ा घमंड नहीं है कि मैं लालू जी का बेटा हूं. लेकिन तेजस्वी प्रसाद यादव में यह घमंड है कि मैं लालू जी का बेटा हूं और मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं. देखिए आप उत्तराधिकारी संपत्ति का बन सकते हैं, दौलत का बन सकते हैं. लेकिन जब आप पॉलिटिकल पार्टी बनाकर और जब जनता का सेवा करने के लिए आ रहे हैं तो वहां पर आपको संघर्ष करके आपको उसका उत्तराधिकारी बन सकते हैं. तो यहां पर उनका संघर्ष कुछ नहीं है और वह बगैर संघर्ष के अपने आप को फील करते हैं कि मैं मुख्यमंत्री हूं और राष्ट्रीय जनता दल का बड़ा हूं”.
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर, 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही गठबंधन टूट गया था. 25 सीटों की मांग के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया था और नाराज होकर उन्होंने मंच छोड़ दिया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि हालिया दिनों में मुकेश सहनी द्वारा तेजस्वी यादव पर हमला बोले जाने के दावे से वायरल यह वीडियो पांच साल पुराना है, जब सहनी ने महागठबंधन से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था.
Our Sources
Video uploaded by ABP News on 8th October 2020
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025