Fact Check
चिता को मुखाग्नि देते व्यक्ति की ये फोटो अखिलेश यादव की नहीं है
समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव का यूपी के सैफई में 11 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जा चुका है. उन्हें उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें सफेद कपड़े पहने एक व्यक्ति को चिता को मुखाग्नि देते देखा जा सकता है.
दावा किया जा रहा है यह मुलायम सिंह यादव की चिता को मुखाग्नि देते हुए अखिलेश यादव की तस्वीर है. फेसबुक और ट्विटर पर इस दावे के साथ यह फोटो जमकर शेयर की जा रही है.


Fact Check/Verification
पड़ताल के दौरान हमारी नजर एक वायरल पोस्ट पर किए गए एक कमेंट पर गई. इस कमेंट में बताया गया है कि फोटो में मुखाग्नि दे रहे व्यक्ति अखिलेश यादव नहीं बल्कि कोई आशीष मिश्रा हैं. कमेंट करने वाले व्यक्ति ने आशीष मिश्रा की ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी डाला है.
ट्विटर प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट से समझ आता है कि आशीष मिश्रा इंडिया टुडे संस्थान के पत्रकार हैं. आशीष ने वायरल फोटो 11 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस तस्वीर को साझा किया था.
उन्होंने फेसबुक पर एक दूसरे पोस्ट में यह भी जानकारी दी थी कि उनके पिताजी वीर विक्रम बहादुर मिश्र का 10 अक्टूबर को निधन हो गया है और 11 अक्टूबर को लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार होगा.

यूपी के कुछ पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया पर बताया है कि पत्रकार आशीष मिश्रा की फोटो को लोग अखिलेश यादव का समझकर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…योगी प्रहलाद जानी के निधन की 2 साल पुरानी खबर हालिया दिनों का बताकर हुई वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल फोटो में चिता को मुखाग्नि दे रहे व्यक्ति की ये तस्वीर अखिलेश यादव की नहीं है. फोटो यूपी के एक पत्रकार की है जिनके पिता का हाल ही में निधन हो गया था.
Result: False
Our Sources
Facebook Post of Journalist Ashish Misra, dated October 11, 2022
Video of Mulayam Singh Yadav’s funeral
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in