Authors
Claim
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स पर यह दावा किया जा रहा है कि दिवंगत शायर मुनव्वर राणा ने राम मंदिर बनने पर देश छोड़ने की बात कही थी.
Fact
दिवंगत शायर मुनव्वर राणा द्वारा राम मंदिर बनने पर देश छोड़ने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर राम मंदिर बना तो देश छोड़ दूंगा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश छोड़ने की बात कही थी. गौरतलब है कि साल 2021 के जुलाई माह में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का उल्लेख है कि मुनव्वर राणा ने यह बयान दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ दुबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़ देंगे.
मुनव्वर राणा के X अकाउंट द्वारा ‘राम‘ तथा ‘Ram‘ कीवर्ड्स को लेकर शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगालने पर भी हमें ऐसा कोई ट्वीट प्राप्त नहीं हुआ, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.
गौरतलब है कि मुनव्वर राणा के निधन के बाद ETV भारत, जनसत्ता, आज तक, News18 हिंदी, प्रभात खबर, TV9 भारतवर्ष समेत कई मीडिया संस्थानों ने उनके जीवन, रचनाओं तथा विवादित बयानों के बारे में लेख प्रकाशित किए हैं. हालांकि, इनमे से किसी भी लेख में भी इस बात का जिक्र नहीं है कि मुनव्वर राणा ने यह बयान दिया था कि अगर राम मंदिर बनता है तो वह देश छोड़ देंगे.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिवंगत शायर मुनव्वर राणा द्वारा राम मंदिर बनने पर देश छोड़ने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में उन्होंने यह बयान दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ दुबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़ देंगे.
Result: False
Our Sources
Media reports
Munawwar Rana’s X page
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z