Fact Check
महिला बॉक्सर का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि एक मुस्लिम महिला बॉक्सर ने अपने धार्मिक संस्कारों की वजह से रेफरी को अपना हाथ नहींं पकड़ने दिया।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाएं और एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज की मदद से खोजना शुरू किया। हमें Sport Live के यूट्यू्ब चैनल द्वारा 27 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला। वीडियो के टाइटल के अनुसार, यह एशिया बॉक्सिंग अंडर-22, चैंपियनशिप 2022 के एक मैच का वीडियो है, जहां उज़्बेकिस्तान की फारूजा काजाकोवा और तजाकिस्तान की हुस्निया खोलोवा के बीच मैच खेला गया था। पूरा वीडियो देखने पर स्पष्ट है कि तजाकिस्तान की मुक्केबाज खोलोवा मैच के बाद कोच के बायीं ओर खड़ी हैं और उज़्बेकिस्तान की फारूजा दायीं ओर। मैच में मिली हार से निराश खोलोवा अपने चेहरे को ढक लेती हैं और इस दरम्यान जब कोच उनका हाथ पकड़ते हैं तो वो पहले मना कर देती हैं, लेकिन इसके कुछ सेकेंड बाद ही वे उन्हें हाथ पकड़ने देती हैं। इसके बाद रेफरी उज़्बेकिस्तान की फारूजा का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित कर देते हैं और फिर दोनों खिलाड़ी आपस में गले मिलती हैं।
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर समझ आता है कि ये जनवरी 2022 में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के एक मुकाबले का है। हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें इस एशियन मुक्केबाजी परिसंघ (एएसबीसी) की वेबसाइट पर भी इस मुकाबले की जानकारी प्राप्त हुई। यह जनवरी 2022 में उज़्बेकिस्तान में हुए बॉक्सिंग के 52 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मैच का वीडियो है।

बता दें, मुक्केबाजी के खेल में रेफरी मुकाबले के बाद जीते हुए खिलाड़ी का हाथ उठाकर विजेता की घोषणा करते हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि मुस्लिम महिला बॉक्सर द्वारा रेफरी को हाथ नहीं पकड़ने देने का अधूरा वीडियो शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result:Partly False
OUR SOURCES
Video Uploaded by Sports Live on January 27, 2022
ASBC News
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in