Claim
सोशल मीडिया पर सफेद टोपी पहने एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने से ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति किसी विरोध प्रर्दशन के दौरान पत्थर फेंक रहा है. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर 10 जून को हुई हिंसा के बाद से ये फोटो वायरल है. तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये आदमी भी हिंसा में पत्थरबाजी कर रहा था.

Fact
रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें ये तस्वीर Getty Images की वेबसाइट पर मिली. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये फोटो 26 मार्च 2021 की है, जब पीएम मोदी बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे थे. ढाका में कुछ इस्लामिक ग्रुप, पीएम मोदी के दौरे का विरोध कर रहे थे. इसके चलते शहर हिंसा की चपेट में आ गया था और प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई थी. वायरल फोटो उसी समय ली गई थी. पीएम मोदी बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस मेंं शामिल होने के लिए ढाका गए थे.
ढाका में हुई इस हिंसा को लेकर उस समय कई खबरें छपी थीं. हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मोदी साम्प्रदायिक हैं और वह भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिमों के साथ भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं.
इस तरह यह साबित हो जाता है कि बांग्लादेश की एक साल से ज्यादा पुरानी तस्वीर को भारत में हुई हिंसा से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है.
Result: False Context/Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]