Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि भारत में मुस्लिम महिलाएं पत्थरबाजी कर रही हैं। वायरल तस्वीर में एक नकाबपोश महिला गुलेल चलाते हुए नज़र आ रही है और उसके आस-पास कुछ और नकाबपोश लोग भी मौजूद हैं।

Fact
तस्वीर को गूगल रिवर्स करने पर हमें gazafree94 नामक ट्विटर हैंडल द्वारा 7 अक्टूबर 2015 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। अरबी भाषा में लिखे ट्वीट का हिंदी अनुवाद है, “फिलिस्तीन के बेथलहम में टकराव की स्थिति का एक दृश्य।” इस ट्वीट में वायरल तस्वीर संलग्न है। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर अभी की नहीं है और पिछले सात साल से इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें Stopthewall नामक वेबसाइट द्वारा 9 अक्टूबर, 2015 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक, यह तस्वीर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुए एक संघर्ष की है। वेबसाइट द्वारा प्रकाशित लेख में भी वायरल तस्वीर मौजूद है।
इसके अलावा हमें यह तस्वीर फिलिस्तीन की चर्चित वेबसाइट Alwatanvoice द्वारा 3 नवंबर 2015 को प्रकाशित एक लेख में प्राप्त हुई।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह तस्वीर भारत की नहीं है और करीब 7 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
Result- False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in