Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
चैंपियंस ट्राफी में भारत की जीत के बाद दुबई में हुई आतिशबाजी का वीडियो.
यह वीडियो चैंपियंस ट्राफी से संबंधित नहीं है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च 2025 को हुए चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. इस महा मुकाबले में भारतीय टीम अजेय रही और उसने अपने साथ खेलने वाली सभी टीमों को हराया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न मनाया गया और आतिशबाजी की गई. इसी बीच एक वीडियो के जरिए कहा जाने लगा कि भारत की जीत के बाद दुबई में आतिशबाजी की गई.

चैम्पियंस ट्राफी में भारत की जीत के बाद दुबई में आतिशबाजी का बताकर शेयर किए गए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘भारत की जीत के बाद दुबई में आतिशबाजी’ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान दुबई में भारत की जीत से जुड़ी आतिशबाजी की ख़बरें नव भारत टाइम्स, अमर उजाल और ETV भारत की वेबसाइट्स पर प्राप्त हुईं. हमने इन रिपोर्ट्स को ध्यान से पढ़ा और देखा, लेकिन इनमें वायरल वीडियो जैसा कोई दृश्य नहीं मिला.
पढ़ें….अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न मनाये जाने के दावे से वायरल वीडियो का यहाँ जानें सच
दुबई में आतिशबाजी का बताकर शेयर किए गए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें रिजवान हुसैन नामक एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा 23 दिसंबर, 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
हालांकि, यह वीडियो अलग एंगल से शूट किया गया है, लेकिन इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं। पोस्ट के कैप्शन में यह जानकारी दी गई है कि वीडियो ‘Jaber Al-Ahmad International Stadium’ का है।
दुबई में आतिशबाजी के दावे से शेयर किए गए वीडियो की जांच के दौरान हमने यह पाया कि यह स्टेडियम कुवैत में स्थित है। इससे इतना तो स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले का है।

चैम्पियंस ट्राफी में भारत की जीत के बाद दुबई में जश्न मनाए जाने के इस वीडियो की जांच के दौरान हमें कुवैत के एक मीडिया हाउस ‘Alrai Media Group’ के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 21 दिसंबर, 2024 को पोस्ट की गई कई कुछ तस्वीरें मिली. इस पोस्ट का कैप्शन अरबी भाषा में लिखा गया है. पोस्ट को अनुवाद करने पर हमने यह पाया कि असल में यह वीडियो, ‘जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम’ में आयोजित 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई आतिशबाज़ी का है.
पड़ताल के दौरान यह भी पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिसंबर, 2024 को कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था.
दुबई में आतिशबाजी के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिन्हें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
इस दावे की जांच के क्रम में हमें कुवैत न्यूज़ एजेंसी (KUNA) के आधिकारिक X हैंडल पर 21 दिसंबर, 2024 को पोस्ट गई कुछ तस्वीरें मिली, जिनमें स्टेडियम में आतिशबाजी के ऐसे ही दृश्य देखे जा सकते हैं.
हमने अबू धाबी के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की तुलना की और यह पाया कि इन दोनों की बनावट एक दूसरे से भिन्न है। वायरल वीडियो कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर का है.

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि दिसंबर 2024 में कुवैत में आयोजित 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह का वीडियो, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद हुई आतिशबाजी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Sources
Instagram Post by Rijwan Hussain
Instagram Post by Alrai Media Group
X Post by Kuwait News Agency (KUNA)
Newschecker’s Analysis
Runjay Kumar
September 30, 2025
Runjay Kumar
September 29, 2025
Salman
September 26, 2025