Claim
‘लव जिहाद’ के नाम पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि हरिद्वार में एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में भर दिया।
Fact
लव जिहाद के दावे के साथ वायरल हुए वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने वीडियो को कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक जागरण द्वारा 25 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, उत्तराखंड के हरिद्वार में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने युवती की हत्या कर दी थी। आरोपी युवक ने युवती की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाते वक्त होटल में वह पकड़ा गया था। बतौर रिपोर्ट, पुलिस ने युवती के पिता राशिद की तहरीर पर आरोपी युवक गुलबेज निवासी ज्वालापुर हरिद्वार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भी भेज दिया है।
इसके अलावा Newschecker ने कलियर थाना क्षेत्र के एसओ धर्मेंद्र राठी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। युवक और युवती दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं।”
इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Result: Misleading Content/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in