Authors
Claim
नागालैंड का अलग झंडा और पासपोर्ट होगा! ‘योग-तमाशा’ दिखाने में जुटा मीडिया ख़बर पचा गया !!
Verification
ट्विटर और अन्य सोशल साइट पर मीडिया विजिल वेबसाइट में छपी एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है जो साल 2016 से चली आ रही है।
मैं देश बिकने नहीं दूंगा
मैं देश टूटने नहीं दूंगा
एक परमप्रतापी महापुरुष ने कहा था!https://t.co/IYa2VfpYzP
— आचार्य साहिल آچاریہ ساحل (@AacharyaSahiiL) June 24, 2019
Separate Passport & Flag for Nagas approved by Modi Govt but Media is busy with Salman Khan’s rape commenthttps://t.co/3DNdLeJX3D
— Aarti (@aartic02) June 22, 2016
एक यूज़र आचार्य साहिल ने इस समाचार को बड़ी होशियारी से बदलकर सोशल मीडिया में फैलाने का काम किया है। स्क्रीनशॉट्स में नीचे देखा जा सकता है कि किस तरह से इस ट्विटर यूजर ने डेट चेंज कर इसे सोशल मीडिया में शेयर किया है।
नॉर्थईस्ट टुडे की खबर “GOI approves separate Passport and Flag for Nagas: NSCN-IM” भी साथ में लोग शेयर कर रहे हैं।
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक NSCN-IM के स्वयंभू गृहमंत्री किलो किनोसेर के अनुसार भारत सरकार ने उनके अलग झंडे और पासपोर्ट की मांग मान ली है और यह 2015 के समझौते का हिस्सा है। हालांकि समझौते के समय ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी कि नागालैंड का झंडा और पासपोर्ट अलग होगा।
क्या था समझौता?
3 अगस्त, 2015 को केन्द्र सरकार और नगालैंड के अलगाववादी संगठन NSCN (IM) के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ था। तब सरकार ने प्रधानमंत्री आवास 7 RCR पर इस बड़े समझौते को अंजाम दिया था।
शुरू में तो सरकार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई और न ही इसका खंडन ही किया गया। लेकिन जब से सोशल मीडिया में इस पर हंगामा मचना शुरू हुआ और मोदी सरकार की आलोचनाएं शुरू हुईं तब तत्कालीन गृह राज्य मंत्री रहे किरण रिजिजू ने कहा था कि केंद्र के मध्यस्थ एन रवि से नागा वक्ताओं की बातचीत जारी है और फिलहाल इस मांग के बारे में मध्यस्थ ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
काफ़ी ढूँढने के बाद हमें किरण रिजिजू द्वारा 22 जून, 2016 को किया गया ट्वीट भी मिला।
Govt recognises unique Naga history & committed to it. Talks with NSCN-IM is going on. News of granting separate Flag & Passport is not true
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 22, 2016
इस ट्वीट में किरण रिजिजू ने साफ़ कहा है कि “सरकार यूनिक नागा इतिहास को पहचानती है और इसे करने के लिए प्रतिबद्ध है। NSCN-IM के साथ इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है। इसलिए अलग झंडे और पासपोर्ट की जो खबर है वो बिल्कुल गलत है।”
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google Keywords Search
Result: False