Claim
इंडिया टुडे के एक सर्वे के अनुसार राहुल गांधी देश के सबसे ईमानदार नेता हैं और नरेंद्र मोदी की तुलना में दोगुने लोग उनपर भरोसा करते हैं.
Fact
वायरल दावा साल 2018 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है तथा इंडिया टुडे ने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई सर्वे प्रकाशित नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इंडिया टुडे के एक सर्वे के अनुसार राहुल गांधी देश के सबसे ईमानदार नेता हैं और नरेंद्र मोदी की तुलना में दोगुने लोग उनपर भरोसा करते हैं.

भारतीय राजनीति के मौजूदा परिदृश्य में कांग्रेस पार्टी को प्रमुख विपक्षी दल के रूप में देखा जाता है. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कई राज्यों में सीधे कांग्रेस से चुनावी लड़ाई लड़ती है तो कई राज्यों में एनडीए गठबंधन के सदस्य दलों से कांग्रेस एवं यूपीए के घटक दलों की चुनावी टकराहट होती है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का भाजपा के प्रमुख चेहरे नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी के बीच तुलना करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि इंडिया टुडे के एक सर्वे के अनुसार राहुल गांधी देश के सबसे ईमानदार नेता हैं और नरेंद्र मोदी की तुलना में दोगुने लोग उनपर भरोसा करते हैं.



Fact Check/Verification
इंडिया टुडे के एक सर्वे में राहुल गांधी को देश का सबसे ईमानदार नेता और नरेंद्र मोदी की तुलना में दोगुना विश्वसनीय बताये जाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

इसके बाद हमने ‘इंडिया टुडे सर्वे राहुल’ कीवर्ड को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यही दावा साल 2018 से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.
‘इंडिया टुडे सर्वे राहुल’ कीवर्ड को फेसबुक पर ढूंढने पर हमें इसी दावे के साथ शेयर की जा रही कई अन्य तस्वीरें भी प्राप्त हुईं.

इसके बाद हमने ‘rahul gandhi most honest leader india today survey 2018’ कीवर्ड के साथ सन में बदलाव कर India Today द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर साल 2018 से साल 2023 तक के बीच प्रकाशित सभी सर्वे रिपोर्ट्स को पढ़ा, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो. गौरतलब है कि साल 2018 और 2019 में संस्था द्वारा प्रकाशित कई सर्वे रिपोर्ट्स में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में गिरावट और राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा होने की जानकारी दी गई है. बता दें कि हमने संस्था के सोशल मीडिया पेजों को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें वायरल दावे से मिलती-जुलती कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इसके अतिरिक्त, हमने संस्था द्वारा नेताओं की ईमानदारी को लेकर प्रकाशित सर्वे रिपोर्ट्स (1, 2, 3, 4) को भी खंगाला, लेकिन इस प्रक्रिया में भी हमें कोई ऐसी जानकारी प्राप्त नहीं हुई जो वायरल दावे का समर्थन करती हो.
वायरल तस्वीर में Bolta Hindutan का लोगो देखकर हमने संस्था के फेसबुक पेज को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें 31 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसे देखने पर यह प्रतीत होता है कि इसके साथ शेयर की गई तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर वायरल तस्वीर को बनाया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि इंडिया टुडे के एक सर्वे में राहुल गांधी को देश का सबसे ईमानदार नेता और नरेंद्र मोदी की तुलना में दोगुना विश्वसनीय बताये जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यही दावा साल 2018 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जबकि India Today ने अपने सर्वे रिपोर्ट्स में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है.
Result: False
Our Sources
India Today website and social media pages
Social media posts from 2018
Facebook post shared by Bolta Hindustan on 31 December, 2022
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in