Claim
सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद NASA ने मान लिया कि सूर्यग्रहण की सटीक जानकारी भारतीय पंचांग से ही मिलती है.

Fact
NASA द्वारा सूर्यग्रहण की सटीक जानकारी भारतीय पंचांग से मिलने की बात स्वीकार करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘nasa indian panchang’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा। हमें राजनीति तथा समसामयिक घटनाओं को लेकर हास्य प्रकाशित करने वाली वेबसाइट The Fauxy द्वारा 29 जून, 2021 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. The Fauxy द्वारा प्रकाशित लेख के अनुसार, NASA के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने एक बयान देकर यह जानकारी दी है कि एजेंसी सूर्यग्रहण समेत विभिन्न खगोलीय घटनाओं की भविष्यवाणी के लिए हिन्दू पंचांग का इस्तेमाल करती है. गौरतलब है कि संस्था ने लेख के निचे डिस्क्लेमर डालकर यह स्पष्ट किया है कि यह केवल मनोरंजन के लिए कंटेंट प्रकाशित करने वाला एक पोर्टल है. वेबसाइट पर प्रकाशित कंटेंट सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं और पाठकों से यह उम्मीद की जाती है कि वे इसे सच नहीं मानेंगे.

NASA के Astrophysics Data System (ADS) पर Dhanraj Bokde तथा Neeraj नामक शोधकर्ताओं द्वारा हिन्दू पंचांग की उपयोगिता को लेकर प्रकाशित एक पेपर (abstract) प्राप्त हुआ. हालांकि, पूरे पेपर में कहीं भी यह दावा नहीं किया गया है कि NASA किसी भी भौगोलीय घटना की भविष्यवाणी के लिए हिन्दू पंचांग का इस्तेमाल करती है.
अपनी पड़ताल के दौरान हमें NASA Solar System (एजेंसी का खगोल शास्त्र विभाग) की वेबसाइट पर सूर्यग्रहण को लेकर बहुधा पूछे जाने वाले सवालों (FAQ) का जवाब प्राप्त हुआ, जिसमें एजेंसी ने सूर्यग्रहण तथा इसके अध्ययन को लेकर कई अहम मुद्दों पर जवाब दिया है. बता दें कि हमने NASA तथा उसके अनुसांगिक अनुभागों की वेबसाइटों को भी खंगाला, लेकिन हमें वायरल दावे का समर्थन करती कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि NASA द्वारा सूर्यग्रहण की सटीक जानकारी भारतीय पंचांग से मिलने की बात स्वीकार करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. संभव है कि The Fauxy नामक हास्य पोर्टल के वायरल दावे से मिलते-जुलते एक लेख को सोशल मीडिया यूजर्स ने सच मान लिया हो.
Result: False
Our Sources
Article published by The Fauxy on 29 June, 2021
NASA and affiliate agencies
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in