अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. शुरुआत में नासा का यह अभियान सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह 9 महीने से ज्यादा का हो गया. BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स ने अब तक कुल तीन अंतरिक्ष यात्राएं की हैं. इस दौरान उन्होंने नौ बार में कुल 62 घंटे और 6 मिनट स्पेसवॉक किया है.
सोशल मीडिया पर सुनीता विलियम्स की प्रेस से बात करते 39 सेकेंड का वीडियो वायरल है। वीडियो में उन्हें भारतीय परंपरा और संस्कृति की सराहना करते सुना जा सकता है. वह अंतरिक्ष में अपने साथ भगवान गणेश की मूर्ति, भगवत गीता और उपनिषद के साथ-साथ खाने में समोसा ले जाने की बात कहती दिख रही हैं.
वीडियो को यूजर्स उनकी हालिया अंतरिक्ष यात्रा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. X पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्पेस से लौटी सुनीता विलियम अंतरिक्ष में भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर गई थी” इसके अलावा, वीडियो में नीचे लिखा गया है, “स्पेस से लौटी सुनीता विलियम ने यह बताया कि वो अपने साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति और भगवत गीता लेकर गई थीं यही बात विपक्षियों को पसंद नहीं.”

Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के जरिए यह खोजा कि क्या अंतरिक्ष से वापसी के बाद सुनीता विलियम्स ने मीडिया से इस तरह की कोई बातचीत की है, जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है। लेकिन हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. 21 मार्च, 2025 को द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में अंतरिक्ष यात्रियों को 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन के सेंटर में भेजे जाने की बात कही गई है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए ‘सुनीता विलियम्स स्पेस में भगवान गणेश को अपने साथ ले गईं थीं’ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें नवभारत टाइम्स, अमर उजाला और न्यूज़18 हिंदी द्वारा हाल में प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स से यह पता चलता है कि सुनीता विलियम्स धार्मिक स्वभाव की हैं और वह अपने साथ स्पेस में धार्मिक किताबें और भगवान गणेश की मूर्ति ले जा चुकीं हैं। हालांकि, इनमें से किसी रिपोर्ट्स में हमें वायरल वीडियो नहीं मिला.
सुनीता विलियम्स के बारे में किए जा रहे इस दावे की जांच के लिए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें 19 मार्च, 2025 को X पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है. हालांकि, इस पोस्ट में वीडियो को पुराना बताया गया है और वीडियो पर “Sunita Williams in Delhi” लिखा हुआ है.

वायरल वीडियो के कुछ और कीफ्रेम्स को जांचने पर हमें 2 अप्रैल, 2013 को NDTV के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया 4 मिनट 40 सेकेंड का एक वीडियो मिला. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यह जानकारी दी गई है कि, “भारत की यात्रा पर आईं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में भाषण दिया.” वीडियो को पूरा देखने पर हमने यह पाया कि इसमें वायरल वीडियो का क्लिप मौजूद है.
असल में सुनीता विलियम्स ने यह बयान तब दिया था, जब उनके सामने मौजूद एक शख्स ने भारतीयता और हिंदू धर्म से उनके संबंध के बारे में सवाल किया था. जवाब में सुनीता विलियम्स ने जो कहा था उसका हिंदी अनुवाद है, “मैं वास्तव में अपनी भारतीय विरासत की सराहना करती हूं और खुश हूं कि मैं इसके कुछ हिस्से को अपने साथ अंतरिक्ष में ला सकी… मैं गणेश जी की मूर्ति अपने साथ ले गई थी… अंतिम बार जब मैं अंतरिक्ष में गई थी तब मैं अपने साथ भगवत गीता और उपनिषद की एक कॉपी ले गई थी…“
DD न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी 1 अप्रैल, 2013 को सुनीता विलियम्स के इस प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो अपलोड किया गया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि सुनीता विलियम्स का करीब 12 साल पुराना वीडियो हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
Sources
X Post by RT_India_news
YouTube Video by NDTV
YouTube Video by DD News