Claim
कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं NASA ने सूर्य की आवाज रिकॉर्ड करने पर पाया कि उसमें से ॐ की ध्वनि निकलती है.

Fact
NASA द्वारा रिकार्डेड सूर्य की आवाज से ॐ की ध्वनि निकलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा 6 जनवरी, 2020 को वायरल दावे की पड़ताल की गई थी. हमारी पड़ताल के दौरान ‘nasa sun sound’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढने पर हमें सूर्य की ध्वनि को लेकर NASA (National Aeronautics and Space Administration) की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा 25 जुलाई, 2018 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. बता दें कि लेख में संस्था ने 20 वर्षों तक सूर्य से निकलने वाली आवाज का अध्ययन कर एक ऑडियो क्लिप प्रकाशित की थी, जिसमें कहीं भी ॐ की ध्वनि सुनाई नहीं देती. असल में सूर्य के कंपन और इसके तरंगों (सौर लहरों) से उत्पन्न इस आवाज का कोई स्पष्ट मतलब नहीं निकाला जा सकता है. NASA के अनुसार, सूर्य से ‘Humming’ की आवाज निकलती है. इसी प्रकार हमें अमेरिकी सरकार द्वारा स्थापित National Science Foundation की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सूर्य की आवाज प्राप्त हुई, लेकिन इसमें कहीं भी ॐ की ध्वनि सुनने को नहीं मिली.
इसके अतिरिक्त, हमें NASA तथा उसके अनुसांगिक अनुभागों द्वारा शेयर किए गए कुछ ट्वीट्स तथा एक यूट्यूब वीडियो भी प्राप्त हुए, जिनमें सूर्य से निकलने वाली ध्वनि सुनी जा सकती है.
हमने NASA की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित कंटेंट में ‘Om’, ‘Om Sound’, ‘Sound of Sun Om’ जैसे कई कीवर्ड्स को ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मिली जो सूर्य से ॐ की ध्वनि निकलने के इस दावे का समर्थन करती हो.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि NASA द्वारा रिकार्डेड सूर्य की आवाज से ॐ की ध्वनि निकलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में सूर्य से निकलने वाली ध्वनि का कोई शाब्दिक अर्थ नहीं होता है.
Result: False
Our Sources
Article published by NASA on 25 July, 2018
Social media posts and YouTube videos shared by NASA agencies
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in