Authors
Claim
सांप्रदायिक बयानबाजी का यह वीडियो अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के सगे भाई का है।
Fact
वीडियो पांच साल पुराना है, जिसमें नजर आ रहे व्यक्ति नसीरुद्दीन शाह के भाई नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का सांप्रदायिक बयानबाजी करते हुए करीब आठ मिनट लंबा वीडियो वायरल है। दावा है कि यह भड़काऊ बयानबाजी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के सगे भाई डॉ. सैयद रिज़वान द्वारा की जा रही है। वीडियो में व्यक्ति कहता नजर आ रहा है कि मुस्लिम एक एकजुट समूह है जो हिन्दुस्तान को हड़पने के अपने तय लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है। हालांकि, जांच में हमने पाया कि मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहा यह व्यक्ति अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का भाई नहीं है, बल्कि सतीश मयलावारपु उर्फ़ सतीश अन्ना है।
12 अक्टूबर 2024 के एक फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘इस वीडियो में डॉ. सैयद रिज़वान (अभिनेता नसीरुद्दीन के सगे भाई) मुस्लिमो के बारे में जो कह रहे हैं, उसे हर एक हिन्दू को सुनना चाहिये। अगर आप अपने आप को 1 प्रतिशत भी हिन्दू मानते हो तो कम से कम 10 हिन्दुओ को जरूर फारवर्ड करें। बात बिल्कुल सही है।‘ फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की जांच के लिए हमने ‘अभिनता नसीरुद्दीन शाह के सगे भाई’ की-वर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह अभिनता नसीरुद्दीन शाह के सगे भाई हैं। हालांकि, पूर्व उप-सेना प्रमुख और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति द्वारा सांप्रदायिक बयानबाजी करने से जुड़ी कोई खबर हमें नहीं मिली।
अब वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की जानकारी खोजने के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें मार्च 2022 के कई फेसबुक पोस्ट में नजर आया। जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। दो साल पुराने पोस्ट से इतना स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो हालिया तो नहीं है।
गौर से सुनने पर हमने पाया कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति 3:10 मिनट पर खुद को ‘अन्ना’ कहता है। खोजने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन सतीश अन्ना नामक फेसबुक यूजर के अकाउंट पर भी नजर आया। 20 मार्च 2022 को यह वीडियो शेयर करते हुए सतीश अन्ना ने कैप्शन में लिखा है, “इस वीडियो में मैंने कुछ गलत कहा था क्या??”
वायरल वीडियो में व्यक्ति 3:20 सेकंड पर कहता है कि मैं ‘इस बारे में इसलिए बात कर रहा हूँ क्योंकि बृहस्पतिवार को पुलवामा में हमला हुआ है।’ जिससे स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो पुलवामा हमले के आस-पास बनाया गया था। ज्ञात हो कि पुलवामा हमला 14 फ़रवरी 2019 को हुआ था।
सतीश अन्ना ने 20 मार्च 2022 को अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि यह वीडियो उन्होंने फरवरी 2019 में बनाया था जो तब (2022) फिर वायरल हो रहा था। पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक स्पष्ट तस्वीर भी शेयर की है।
जांच में आगे हमने सतीश अन्ना (सतीश मयलावारपु) का एक्स अकाउंट भी खंगाला। यहाँ हमने पाया कि सतीश मयलावारपु उर्फ़ सतीश अन्ना ने वायरल वीडियो जैसे सांप्रदायिक बयानबाजी वाले कई वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किये हैं। ऐसे वीडियो की आवाज और सतीश मयलावारपु की तस्वीर का मिलान करने से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति सतीश मयलावारपु ही है।
पड़ताल के दौरान हमने पाया कि सतीश मयलावारपु ने अपने एक्स अकाउंट से जवाब देते हुए उनके वीडियो को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के सगे भाई डॉ. सैयद रिज़वान का बताये जाने का खंडन किया है और बताया है कि वह वीडियो उन्होंने फरवरी 2019 में बनाया था।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का भाई नहीं है। फर्जी दावा वायरल है।
Result: False
Sources
X posts by Satish Anna
Facebook post by Satish Mylavarapu
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z