सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया गया है.
भारत में दक्षिणपंथी विचारधारा के अनुयायी अक्सर देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर आक्रामक रहते हैं. दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों का दावा है कि मौजूदा शिक्षा नीति, (Education Policy) भारतीय इतिहास की व्याख्या पूरी ईमानदारी के साथ नहीं करती है. सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक केंद्र सरकार से नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू करने की मांग करते हैं. हालांकि, विपक्षी दलों के समर्थक नई शिक्षा नीति की कमियां गिनाते हुए इसका विरोध करते हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया गया है. वायरल तस्वीर के अनुसार, “नई शिक्षा नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब दसवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी.” बता दें कि इसमें यह जानकारी भी दी गई है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में 20 मार्च, 2022 को नई शिक्षा नीति (NEP) लागू कर दी गई है.
Fact Check/Verification
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म करने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर के पड़ताल के लिए हमने ‘केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें साल 2020 में लागू की गई शिक्षा नीति को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, लेकिन हाल-फिलहाल में शिक्षा मंत्रालय द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा खत्म करने से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई.

कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) के फैक्ट-चेक विंग PIB Fact Check द्वारा 22 मार्च, 2022 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं की बोर्ड परीक्षा खत्म करने के इस दावे को गलत बताते हुए यह जानकारी दी है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में National Education Policy 2020 का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें यह साफ तौर पर कहा गया है कि दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म नहीं किया जायेगा.

बता दें कि यह दावा पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा 17 जनवरी, 2022 को गुजराती भाषा में इस दावे का फैक्ट चेक किया गया था. बता दें कि PIB Fact Check द्वारा 11 फरवरी, 2021 तथा 15 फरवरी, 2022 को भी इस दावे का फैक्ट चेक कर यह जानकारी दी गई थी कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दसवीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 मार्च, 2022 को एक ट्वीट कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की बात कही थी.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश नहीं जारी किया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 में भी दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को जारी रखने की बात कही गई है.
Result: Misleading
Our Sources
Tweet by PIB Fact Check
National Education Policy 2020
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]