Fact Check
“वोट चोरी” विवाद: क्या राहुल गांधी के बयान के बाद सड़कों पर उतरी देश की जनता?
Claim
राहुल गांधी के "वोट चोरी" के आरोपों के बाद सड़कों पर उतरी देश की जनता।
Fact
वीडियो में मौजूद दोनों क्लिप पुराने और अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों से जुड़े हैं।
बीते 7 अगस्त को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया था। इसके बाद इस मुद्दे ने काफी तूल पकड़ा। इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अब आम जनता बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है। वीडियो के शुरुआती हिस्से में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड लगे एक कार्यालय के सामने जुटे लोग नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं। वीडियो के अगले हिस्से में भारी संख्या में लोग कैंडल लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को #Votechor जैसे हैसटैग के साथ खूब शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जनता की आँखें खुलीं, बीजेपी में खौफ! लगता है जनता अब जाग चुकी है, और वोट चोरी का काला सच सामने आ गया! बीजेपी के खेमे में डर की लहर दौड़ रही है, मानो सियासी जमीन खिसक रही हो!” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे ही अन्य पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।


Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के पहले हिस्से की जांच की जिसमें लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर चेक किया। इस दौरान हमें 28 मई, 2025 को विराट न्यूज़ नामक एक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है, जहां मनरेगा मजदूरों को नियमित रोजगार देने के लिए दुर्ग कांग्रेस इकाई ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इससे इतना तो स्पष्ट है कि यह वीडियो कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों से पहले का है।

संबंधित कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें अमर उजाला, ईटीवी भारत सहित कई अन्य खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया था कि दुर्ग में कांग्रेस ने मनरेगा मजदूरों के हक के लिए प्रदर्शन किया था।
अब हमने वीडियो के दूसरे हिस्से की भी पड़ताल की, जिसमें भारी संख्या में लोग सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 9 दिसंबर 2024 को ‘मेरा गांव मेरा देश’ नामक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। वीडियो पर लिखा है, ‘खान सर बने BPSC की मुसीबत, बदला फैसला।’
पढ़ें- चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में एक ही शख्स 48 वोटरों का पिता? जानें सच
संबंधित कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें 6 दिसंबर 2024 को बिहार लोकसेवा आयोग के खिलाफ हुए प्रदर्शन पर दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि बीपीएससी परीक्षा में नार्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उस समय इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे कोचिंग टीचर खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इससे यह साफ हो जाता है कि वीडियो का दूसरा हिस्सा भी हालिया नहीं है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो में मौजूद दोनों क्लिप पुराने और अलग-अलग मुद्दों पर किए गए प्रदर्शन के हैं। अब इसे राहुल गांधी द्वारा लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Virat News instagram Post 28 May, 2025
YT Short Mera gaon mera desh 9 Dec, 2024
Report- Dainik bhaskar 6 Dec, 2024