शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमFact CheckNews14 अप्रैल नहीं, 14 नवंबर से शुरू होगी गुरुद्वारा बंगला साहिब में...

14 अप्रैल नहीं, 14 नवंबर से शुरू होगी गुरुद्वारा बंगला साहिब में MRI और CT Scan की सुविधा

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Viral News

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर लगातार देखने को मिल रही है। इस खबर के मुताबिक सरकारी अस्पतालों का बोझ कम करने के लिए गुरुद्वरा बंगला साहिब में लोगों के लिए 14 अप्रैल से MRI और CT Scan की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Investigation

हमने कीवर्ड्स की मदद से खबर को तलाशना शुरू किया तो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कई पोस्ट गूगल पर मिले। जिनमें इस खबर का जिक्र किया गया था।

सर्च में हमें नवभारत टाइम्स का वो लेख भी मिला जिसमें इस खबर को छापा गया था। ये खबर 1 अप्रैल को प्रकाशित की गई थी। जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

ख़बर के मुताबिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में ये सुविधा नवंबर से शुरू होगी। हमने इसकी पुष्टि के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से फोन पर बात की, उन्होंने बताया कि ये ख़बर पूरी तरह सही है कि लोगों के लिए MRI और CT Scan की सुविधा बंगला साहिब गुरुद्वारे पर उपलब्ध होगी लेकिन इसे 14 नवंबर से शुरू किया जाएगा 14 अप्रैल से नहीं।

Result: Partly False

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular