Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हरियाणा के फरीदाबाद में कोचिंग से घर लौट रही 19 वर्षीय हिंदू समाज की छात्रा को एकतरफा दबाव बनाने वाले मुस्लिम व्यक्ति ने गोली मार दी.
दावा ग़लत है. आरोपी की पहचान जतिन मंगला के रूप में हुई है, जो हिंदू है. पुलिस ने न्यूज़चेकर से पुष्टि की है कि इस घटना में कोई मुस्लिम व्यक्ति शामिल नहीं है.
(नोट: पाठकों को विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. वीडियो में मौजूद दृश्य विचलित करने वाले हैं.)
हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक युवक द्वारा एक लड़की को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस घटना का आरोपी मुस्लिम है. घटना के सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि फ़रीदाबाद में कोचिंग से घर लौट रही 19 वर्षीय हिंदू छात्रा को एक मुस्लिम युवक ने गोली मार दी.
हालांकि, यह दावा पूरी तरह से ग़लत है. आरोपी का नाम जितेंद्र उर्फ जतिन मंगला है और वह मुस्लिम नहीं है. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
एक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आतंकी मुसलमानों का क्राइम देश में चरम पर..हरियाणा के फरीदाबाद से चौंकाने वाली वारदात, कोचिंग से घर लौट रही 19 वर्षीय हिन्दू समाज की मासूम छात्रा को एकतरफा दबाव बनाने वाले वहशी मुसलमान ने मारी गोली.. वारदात के बाद आतंकी मुसलमान आरोपी आराम से फरार, स्थानीय पुलिस तलाश में जुटी.. गंभीर हालत में हिन्दू छात्रा का अस्पताल में सारवार जारी.. हिन्दूओं अपनी बहन बेटियों पर प्रॉपर नजर और सुरक्षा कि जरूरत है.. एक होकर रहना है हिंदू समाज को…”
पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

हमने वायरल दावे की जांच के लिए संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया, तो हमें 5 नवंबर की कई मीडिया रिपोर्ट्स में घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला. इन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 3 नवंबर 2025, सोमवार की शाम को फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में एक युवक ने लड़की को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की अपनी सहेलियों के साथ लाइब्रेरी से घर लौट रही थी, तभी आरोपी, जो पहले से उसका पीछा कर रहा था, बाइक लेकर गली में पहुंचा. उसने लड़की के पास जाकर गोली चलाई और बाइक से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
4 नवंबर को प्रकाशित आज तक की रिपोर्ट में पीड़िता के भाई तनीष जैन के हवाले से बताया गया है कि घटना से दो दिन पहले उसकी बहन ने कहा था कि एक युवक उसका पीछा कर रहा है. जांच करने पर पता चला कि उसका नाम जतिन मंगला है. रिपोर्ट में पीड़िता के परिवार के हवाले से लिखा गया है कि आरोपी और उसके परिवार ने माफी मांगते हुए दोबारा परेशान न करने का आश्वासन दिया था, इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं दी गई थी. घटना वाले दिन छात्रा जैसे ही लाइब्रेरी से लौटी, आरोपी जतिन मंगला ने उसे गोली मार दी.
फ़रीदाबाद पुलिस ने 6 नवंबर के अपने एक्स पोस्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया, जिसमें जानकारी दी गई कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जुम्मी उर्फ जतिन को पुलिस ने बुधवार, 5 नवंबर को गिरफ़्तार कर लिया. अवैध हथियार बरामद कराते समय आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. इस दौरान भागने की कोशिश में जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ़ जतिन मंगला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने पीड़िता पर तब गोली चलाई, जब उसने उससे बात करने से इनकार कर दिया था.
एनडीटीवी, हिंदुस्तान और लल्लनटॉप समेत कई मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट्स में आरोपी युवक की पहचान जतिन मंगला के रूप में की गई है.

इन रिपोर्ट्स और फ़रीदाबाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं भी इस घटना में किसी मुस्लिम व्यक्ति के शामिल होने का ज़िक्र नहीं है.
इसके बाद, हमने फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ सिटी पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर शमशेर सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम जतिन मंगला है. वह बनिया समुदाय से है और हिंदू है, मुस्लिम नहीं. उन्होंने इस घटना में मुस्लिम आरोपी होने के दावे को ख़ारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें: क्या ब्राजीलियन मॉडल लेरिसा नेरी ने राहुल गांधी को बताया नाकाम नेता? जानें, वायरल वीडियो का सच
स्पष्ट है कि हरियाणा के फरीदाबाद में दिनदहाड़े छात्रा पर गोली चलाने वाला आरोपी मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
Sources
YouTube video by India TV, Nov 4, 2025
X post by Faridabad Police, Nov 6, 2025
X post by PTI, Nov 4, 2025
Report by Dainik Bhaskar, Nov 4, 2025
Report by Aaj Tak, Nov 4, 2025
Report by PTI, Nov 5, 2025
Report by NDTV, Nov 6, 2025
Report by Hindustan, Nov 6, 2025
Report by Lallantop, Nov 6, 2025
Telephonic conversation with Ballabgarh Police Station SHO Shamsher Singh
Salman
October 28, 2025
Salman
October 25, 2025
Salman
October 23, 2025