Authors
Claim- तीन सिर वाले हाथी का यह वीडियो महाकुंभ प्रयागराज का है।
Fact- नहीं, यह वीडियो प्रयागराज का नहीं है।
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित महाकुंभ मेले को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। महाकुंभ की तैयारियां भी जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार करीब 40 करोड़ कुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया साइट एक्स और फेसबुक पर तीन सिर वाले हाथी का एक वीडियो वायरल है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि हाथी का यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का है। वीडियो में सड़क पर चलती हुई गाड़ियों के बीच एक हाथी दिख रहा है और सड़क पर खड़े लोग उसका वीडियो शूट कर रहे हैं। एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “प्रयागराज महाकुंभ में तीन मुख वाले अद्भुत गजानन का दर्शन करिए हर हर महादेव”.
Fact Check/ Verification
वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर यह ढूंढने का प्रयास किया कि क्या महाकुंभ प्रयागराज मेले में इस तरह का कोई तीन सिर वाला हाथी दिखा है, इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
अब हमने इस वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें अगस्त 2024 में एक्स और यूट्यूब पर शेयर किया गया यह वायरल वीडियो मिला। इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो महाकुंभ प्रयागराज का नहीं है। यह वीडियो कुंभ आयोजन से पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है।
रिवर्स इमेज सर्च के दौरान ही हमें इस वीडियो से संबंधित थाई भाषा में प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली। 6 अप्रैल, 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि असल में हाथी के दो अतिरिक्त सिर नकली हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल तरीके से बनाकर हाथी के सिर पर लगा दिया गया है।
एक अन्य थाई रिपोर्ट में भी बताया गया है कि हाथी के मुख्य सिर के अलावा दिख रहे दोनों सिर नकली हैं।
दरअसल यह वीडियो थाईलैंड में हर साल आयोजित होने वाले ‘थाई हाथी महोत्सव‘ का है। बतौर रिपोर्ट्स, यह एक अनोखा पारंपरिक और धार्मिक त्योहार है, जिसमें हाथी की नृत्य प्रतियोगिताएं, प्रदर्शन और परेड आदि होती हैं, जो कई देशों के हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। यह थाईलैंड की स्थानीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्तंभ भी है।
पढ़ें … क्या लखनऊ में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा?
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि तीन सिर वाले हाथी का यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं, बल्कि थाईलैंड में आयोजित एक पुराने महोत्सव का है। इसके अलावा, हाथी के दो अन्य सिर भी नकली हैं।
Result- False
Our Sources
Report Sanook.com
Report Tnews
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z