रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckNews24 ने ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव से नहीं मांगी माफ़ी,...

News24 ने ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव से नहीं मांगी माफ़ी, चैनल के फोटोशॉप्ड स्क्रीनशॉट्स किए गए शेयर

सोशल मीडिया पर News24 के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में, खबर है कि ‘150 करोड़ वाला पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है’ और कैप्शन में लिखा गया है कि ‘अखिलेश यादव जी News24 से अनजाने में गलती हुई है, हमने बीजेपी के कहने पर आपकी छवि को धूमिल किया। जिसके लिए हमारा चैनल आपसे माफी मांगता है।’

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(Screenshot Of Viral Facebook Post)

वायरल फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

वायरल पोस्ट को फेसबुक पर अन्य कई यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है।

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(Screenshot of Facebook Post)
पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(Screenshot of Facebook Post)

फेसबुक पोस्ट को यहां और यहां देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल खबर को फेसबुक पर पिछले 24 घंटे में कितने यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है, यह जानने के लिए हमने Crowdtangle टूल पर एक विश्लेषण किया। हमने पाया कि इस दावे को 162 से भी अधिक बार पोस्ट किया गया है। जिस पर कुल 6,939 इंटरैक्शंस (लाइक्स, शेयर और कमेंट्स) प्राप्त हुए हैं।

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(Crowd Tangle द्वारा किए गए विश्लेषण में प्राप्त नतीजों का स्क्रीनशॉट)

Fact Check/ Verification

सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट का सच जानने के लिए हमने इसे कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इससे संबंधित ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, जिससे यह पता लगाया जा सके कि न्यूज24 द्वारा ऐसी कोई खबर चलाई गई थी या फिर ट्वीट के माध्यम से उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से माफी मांगी थी।

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(गूगल पर कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर प्राप्त नतीजों का स्क्रीनशॉट)

जानिए कौन है पीयूष जैन?

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष जैन, उत्तर प्रदेश के कन्नौज के निवासी हैं। इनका नाम कन्नौज के बड़े व्यापारियों में शामिल है। इनकी कंपनी का इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है और यह 40 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं। कन्नौज के बड़े व्यापारी होने की वजह से इन्हें यहां का धनकुबेर भी कहा जाता है। बीते 25 दिसंबर को पीयूष जैन के घर आयकर विभाग और DGGI की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी और इस छापेमारी में करीब 180 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। 

ZEEहिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 9 नवंबर 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में इत्र कारोबारी द्वारा बनाए गए समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। पीयूष जैन के घर छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद सपा विरोधी पार्टी बीजेपी के कई नेताओं ने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अब इन सबके बीच सोशल मीडिया पर न्यूज24 द्वारा ट्वीट किए गए खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। जिसमें यह दावा किया गया है कि  ‘अखिलेश यादव जी News24 से अनजाने में गलती हुई है, हमने बीजेपी के कहने पर आपकी छवि को धूमिल किया। जिसके लिए हमारा चैनल आपसे मांफी मांगता है।’

पीयूष जैन का राजनीतिक पार्टियों (सपा या बीजेपी) से क्या सच में कोई संबंध है? इससे संबंधित जानकारी इकट्ठी करने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक, पीयूष जैन का नेताओं से कोई संबंध नहीं है और ना ही इन्हें कभी किसी पार्टी मीटिंग या राजनीतिक गतिविधियों में देखा गया है। वह केवल एक इत्र कारोबारी हैं।

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(गूगल पर कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर प्राप्त नतीजों का स्क्रीनशॉट)
पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित लेख का स्क्रीनशॉट)

किसी आधिकारिक जानकारी के लिए हमने News24 के YouTube चैनल और ट्विटर हैंडल की पड़ताल की। इस दौरान हमें News24 के ट्विटर हैंडल द्वारा बीते 26 दिसंबर को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल एक दावे का जवाब देते हुए न्यूज24 द्वारा लिखा गया था कि ‘सोशल मीडिया पर News24 के नाम से ये फेक स्क्रीनशॉट वायरल है। कृपया इसे नजरंदाज करें और इसका संज्ञान लें।’

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
(न्यूज24 द्वारा वायरल ट्वीट के खंडन का स्क्रीनशॉट)

ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

इसके साथ ही हमने न्यूज24 द्वारा चलाए गए कई ख़बर देखीं, जिन्हें देखने पर पता चला कि न्यूज24 द्वारा चलाई गई खबरों का ग्राफिक्स व्हाइट रंग का होता है जबकि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में ‘150 करोड़ वाला पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है’ पीले रंग से लिखा गया है। जिसके बाद यह आशंका प्रबल होती है कि शायद वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट एडिटेड हो।

पीयूष जैन भाजपा का सदस्य है
सोशल मीडिया पर वायरल न्यूज24 की खबर की स्क्रीनशॉट और न्यूज24 की खबर में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स के स्क्रीनशॉट में अंतर

वायरल दावे की पुष्टि के लिए Newschecker ने News24 के डिजिटल हेड मानक गुप्ता(Manak Gupta) से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि, “सोशल मीडिया पर न्यूज24 के नाम से वायरल हो रही खबर का स्क्रीनशॉट, हमारे चैनल द्वारा नहीं चलाया गया है और ना ही हमारे चैनल द्वारा किसी ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव से माफी मांगी गई थी। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, जिसका वास्तव में न्यूज24 से कोई लेना-देना नहीं है। हमने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी भी दे दी है।”

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों से यह बात स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर News24 की खबर का जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वह एडिटेड है। News24 द्वारा ऐसी कोई खबर नहीं चलाई गई है कि ‘पीयूष जैन भाजपा के सदस्य हैं’ और ना ही न्यूज24 द्वारा ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव से माफ़ी मांगी गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा फर्जी है।

Result: Fabricated/False

Sources:

News24 Twitter Handle

Manak Gupta, Digital Head/Executive Editor, News24

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular