Authors
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा का नया वीडियो सामने आया है। इसमें बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ट्रिपल तलाक, आतंकियों के मामले की सुनवाई के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट खुलवाने जैसे मुद्दों पर अपना विचार रखते हुए नज़र आ रही हैं।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए इसे नूपुर शर्मा का हालिया बयान बताया है।
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए इसे नूपुर शर्मा का हालिया बयान बताया है।
इसके अलावा, यूट्यूब पर भी Sanatan Yodha नामक चैनल ने इस वीडियो को 15 जुलाई 2022 को अपलोड किया है।
दरअसल, मई 2022 में नूपुर शर्मा ने एक टीवी कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर अपना विरोध जताया था। बीजेपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। भारत के अलग-अलग हिस्सों में नूपुर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। नूपुर शर्मा ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई सभी एफआईआर को दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी।
लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि शर्मा के बयान ने पूरे देश में अशांति का महौल खड़ा किया है। सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर की अर्जी पर विचार करने से इनकार करते हुए, उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को एक याचिका की सुनवाई करते हुए 10 अगस्त तक नूपुर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है। हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने एक नोटिस जारी करते हुए केंद्र और राज्यों से पूछा है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज केसों को एक ही जगह पर क्यों न स्थानांतरित कर दिया जाए।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा का नया वीडियो सामने आया है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जहां नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कोई नया बयान या वीडियो आने की बात का जिक्र हो। इसके अलावा, नूपुर शर्मा के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक हैंडल द्वारा भी लगभग एक महीने से कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। वीडियो में हमें 33वे सेकेंड पर मंच पर नूपुर शर्मा के पीछे रखी गई एक कुर्सी के पास ‘श्री प्रशांत मोहोळे’ लिखा नज़र आया। हमने “प्रशांत मोहोळे” कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। हमें वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। इन रिपोर्ट्स में प्रशांत मोहोळे का जिक्र महाराष्ट्र के वनवासी कल्याण आश्रम, अहमदनगर के शहर अध्यक्ष के रूप में है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने जनजाति कल्याण आश्रम के फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। वहां काम करने वाले जितेंद्र अग्रवाल को हमने वायरल वीडियो भेजा। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो अभी का नहीं है। वीडियो लगभग चार साल पुराना है। तब नूपुर शर्मा ने हमारे यहां एक स्मृति समारोह में शिरकत किया था। उस दौरान उन्होंने व्याख्यान दिया था। यह स्मृति समारोह पिछले 12 साल से आयोजित हो रहा है। इस बार इसमें बीजेपी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुंधाशु त्रिवेदी ने शिरकत किया था। ”
इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है बल्कि चार साल पुराना है।
अब हमने ‘Nupur Sharma Vanvasi Kalyan Ashram’ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च करना शुरू किया। हमें नूपुर शर्मा द्वारा 25 मई 2018 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में नूपुर शर्मा ने लिखा है कि उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘राष्ट्रवाद में महिलाएं’ विषय पर व्याख्यान दिया।
नूपुर शर्मा द्वारा किए गए ट्वीट में मौजूद तस्वीर में जो कपड़े उन्होंने पहने हैं, वही कपड़े वह वायरल वीडियो में पहने नज़र आ रही हैं।
इसके अलावा, हमने नूपुर द्वारा किए गए ट्वीट से मिले हिंट से ‘वनवासी कल्याण आश्रम, नगर कै. ग.म. मुळे स्मृती व्याख्यानमाला’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें ‘शिवशक्ति संगम’ नामक फेसबुक पेज द्वारा 24 मई 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में लगभग तीन मिनट से वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि नूपुर शर्मा का यह वायरल वीडियो चार साल पुराना है। तब नूपुर महाराष्ट्र के अहमदनगर में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान दे रही थीं।
Result: False
Our Sources
Telephonic Conversation With Vanvasi Kalyan Ashram’s Jitendra Agarwal On July 20, 2022
Tweet by Nupur Sharma on May 25, 2018
Facebook Video by Shivshakti Sangam on May 24, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Authors
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.