सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी चुनाव (UP Election Results) के नतीजों के बाद मुलायम सिंह यादव के परिवार ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. वायरल तस्वीर में योगी आदित्यनाथ को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनके पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल के साथ बैठे देखा जा सकता है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर के कैप्शन में लिख रहे हैं, “जीत की हार्दिक बधाई देने पहुचे चाचा शिवपाल पापा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव इसे कहते है ।। राजनीति।।”.
इसी कैप्शन के साथ यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.

चुनावों में बहुमत मिलने के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है. योगी आदित्यनाथ का दोबारा सीएम बना लगभग तय है. इसी क्रम में यह दावा किया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के परिवार ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी है।
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसको लेकर ढेरों खबरें मिलीं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अखिलेश, मुलायम और शिवपाल की योगी आदित्यनाथ से ये मुलाकात 10 जून 2019 को हुई थी. दरअसल, उस समय मुलायम ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे.
अगले दिन मुलायम का हालचाल जानने योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान वहां अखिलेश और शिवपाल भी मौजूद थे. हिंदुस्तान टाइम्स सहित कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी उस समय वायरल तस्वीर को इसी जानकारी के साथ प्रकाशित किया था. योगी आदित्यनाथ ने खुद भी इस मुलाकात की कुछ अन्य तस्वीरें ट्वीट की थी.
हाल फिलहाल में मुलायम सिंह यादव के परिवार की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किए जाने की कोई खबर नहीं आई है. अगर इस तरह की कोई मुलाकात सचमुच हुई होती तो इसको लेकर हर जगह खबरें प्रकाशित हुई होती.
इसे भी पढ़ें.. क्या अखिलेश यादव के सीएम न बन पाने से दुखी होकर प्रयागराज में छात्रों ने की आत्महत्या?
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह साफ हो जाता है कि मुलायम सिंह यादव के परिवार की योगी आदित्यनाथ के मुलाकात किए जाने की यह तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है और इसका यूपी चुनावों के नतीजों से कोई संबंध नहीं है.
Result: False Context/False
Sources
Reports of NDTV and Hindustan Times
Tweets of ANI and Yogi Adityanath
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in