Authors
Claim
बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा हिंदू महिला के साथ किए गए यौन शोषण की तस्वीरें।
Fact
हिन्दू महिला के यौन शोषण का बताकर वायरल हुई ये तस्वीरें बांग्लादेश की नहीं हैं।
बांग्लादेश में इस समय सियासी घमासान मचा है। देश की सेना ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार का जनता के दबाव में तख्ता पलट कर दिया है। देश के कई हिस्सों से हिंसा और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। देश में तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यकों खासकर हिन्दुओं और हिंदू मंदिरों पर हमले की ख़बरें हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की विचलित करने वाली तस्वीरों के साथ कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि “बांग्लादेश से बहुत भयावह खबर आ रही है। बांग्लादेश में जिहादी मुस्लिम हिंदू महिलाओं का बलात्कार कर रहे हैं और उनके बलात्कार का फुटेज वह व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर दूसरे मुसलमान को भी प्रेरित कर रहे हैं कि तुम लोग अपने-अपने एरिया में हिंदू महिलाओं का बलात्कार करो।”
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 8 अक्टूबर 2023 के एक एक्स पोस्ट में मौजूद वीडियो में वायरल तस्वीर नजर आयी। वीडियो के कैप्शन में इसे मणिपुर का बताया गया था। (नोट: विचलित करने वाले दृश्य।)
वीडियो में नजर आ रहे दृश्यों के साथ newsbangla24.com की वेबसाइट पर आठ जून 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है, कि अंतर्राष्ट्रीय महिला तस्करी गिरोह के सदस्यों को भारत में महिलाओं की तस्करी और एक बांग्लादेशी महिला के साथ बेंगलुरु में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अब हमने संबंधित की-वर्ड को गूगल सर्च किया। परिणाम में मिली वर्ष 2021 की द इंडियन एक्सप्रेस , क्विंट, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे और एनडीटीवी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स में 22 वर्षीय बांग्लादेशी महिला के साथ बेंगलुरु में बलात्कार की घटना की जानकारी मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से 11 आरोपी और पीड़ित महिला बांग्लादेशी नागरिक थे। मामले में जांच पूरी की जा चुकी थी और अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका था। 21 मई 2022 की टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने 11 आरोपियों को दोषी माना और इन्हें उम्र कैद से लेकर नौ महीने कैद की सजा सुनाई गई।
जाँच के दौरान हमें इस घटना और पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देता बेंगलुरु पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से 8 जुलाई 2021 को किया गया पोस्ट भी मिला।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वर्ष 2021 में बेंगलुरु में हुई घटना की तस्वीरों को बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा हिंदू महिला के यौन शोषण के फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Source
Various News Reports.
X post by Bengaluru Police.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z