“गांव गांव में जूतों की बौछार चल रही है, टीवी पर लेकिन 300 पार चल रही है”. यूपी चुनाव की हलचल के बीच सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ सुरक्षाकर्मी, भगवा गमछा डाले एक व्यक्ति को गुस्साई भीड़ से बचाते हुए कार में बिठाते दिख रहे हैं. व्यक्ति को बिठाने के बाद गाड़ी आगे बढ़ जाती है, लेकिन लाठी-डंडा लिए हुए कुछ लोग कार के पास पहुंच जाते हैं और पीछे का शीशा फोड़ देते हैं.

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां बीजेपी नेताओं को गांवों में खदेड़ा जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
दरअसल, बीजेपी के नेताओं का यह कहना है कि यूपी चुनाव में पार्टी को 300 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि इस बार भी यूपी में बीजेपी 300 पार जाएगी.
बीते दिनों ऐसी खबरें भी आईं हैं कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीजेपी उम्मीदवारों को जनता का गुस्सा झेलना पड़ा. खबरों में बताया गया है कि बीजेपी उम्मीदवारों को यूपी के कुछ गांवों में काले झंडे दिखाए गए और उन पर पत्थर-कीचड़ फेंका गया. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है.
Fact Check/Verification
InVID टूल की मदद से वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें मई 2021 की एक फेसबुक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में वायरल वीडियो के साथ बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के एक गांव में बीजेपी नेता को खदेड़ा गया.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस वीडियो को लेकर 29 अप्रैल 2021 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. यह वो समय था जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे थे.
“न्यूज 18 बांग्ला” की रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो बंगाल के बीरभूम जिले के इलमबाजार इलाके का था, जहां बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बन गांगुली पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. लोग गांगुली के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े थे जिसकी वजह से उन्हें वहां से बचकर निकलना पड़ा था.
बंगाली अखबार “संगबाद प्रतिदिन” ने भी इस वीडियो को यूट्यूब पर इसी जानकारी के साथ 29 अप्रैल 2021 को शेयर किया था.
“द इंडियन एक्सप्रेस” की खबर के मुताबिक, इस घटना को लेकर अनिर्बन गांगुली का कहना था कि उन पर टीएमसी के लोगों ने हमला किया. अनिर्बन के अनुसार, वह इस इलाके में सिर्फ यह सुनिश्चित करने गए थे कि लोग बाहर निकल कर अपना वोट डालें.
वहीं, टीएमसी का कहना था अनिर्बन गांगुली वोटरों को प्रभावित कर रहे थे और उन्हें भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे. चुनाव में अनिर्बन गांगुली बीरभूम की बोलपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे. इलमबाजार बोलपुर क्षेत्र का ही एक हिस्सा है.
Conclusion
कुल मिलाकर यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ दी जा रही जानकारी भ्रामक है. लगभग एक साल पुराने पश्चिम बंगाल के वीडियो को उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर साझा किया जा रहा है.
Result: False Connection/Partly False
Sources
The Indian Express News Report
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]