Claim
सोशल मीडिया पर मूसलाधार बारिश का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये जोधपुर में हाल ही में हुई बारिश का दृश्य है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद हमने एक कीफ्रेम को Yandex सर्च की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Dheeraj Kumar Upadhyay नामक यूट्यूब चैनल द्वारा दो साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के हेडलाइन में लिखा है कि ‘बीकानेर मानसून तीन भाईयों की दुकान, 02 अगस्त 2019।’ इस यूट्यूब में दिख रहे दृश्य और सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहे वीडियो का दृश्य दोनों एक जैसे हैं।
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। इसके अलावा, ट्विटर पर ‘बीकानेर बारिश’ कीवर्ड को सर्च करने पर 01 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में भी वायरल वीडियो मौजूद है और कैप्शन में लिखा है, ‘बीकानेर में बारिश।’ पड़ताल के दौरान पता चला कि ‘Humara Bikaner’ नामक फेसबुक पेज ने भी इस वायरल वीडियो को पर 01 अगस्त 2019 को शेयर किया था।
खोजने पर हमें राजस्थान पत्रिका द्वारा 01 अगस्त 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में बीकानेर में मूसलाधार बारिश होने का जिक्र है। इसके अलावा Rajasthan Tak के यूट्यूब चैनल पर भी एक अगस्त 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के अंश को देखा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि बीकानेर में तीन साल पहले हुई बारिश का वीडियो, जोधपुर की हालिया बारिश का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]