Fact Check
गोमांस निर्यात पर वायरल हुआ निर्मला सीतारमण का पुराना वीडियो
Claim
आज से भारत किसी भी देश को गोमांस एक्सपोर्ट नहीं करेगा। बीजेपी की आईटी सेल का मेंबर होने का दावा करने वाले एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर अतुल कुशवाहा ने ऐसा दावा किया है।
आज से भारत किसी भी देश को
गोमांस एक्सपोर्ट नहीं करेगा।
जय हो मोदी विचार और मोदी सरकार की।दिल से @nsitharaman जी को नमन । @nsitharamanoffc pic.twitter.com/Rt4vcTL9cz
— Atul Kushwaha (@UP_Silk) July 17, 2019
Verification
ट्विटर के वैरीफाइड अकाउंट से गोमांस निर्यात पर आज से रोक लगाए जाने की बात करते हुए अतुल कुशवाहा नामक यूजर ने ट्वीट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो अटैच किया है। सन्देश के साथ अटैच किए गए वीडियो क्लिप की आवाज की गति को धीमा कर दिया गया है। इसलिए निर्मला सीतारमण क्या बोल रही हैं इसे साफ़ सुना नहीं जा सकता।

दावे की हकीकत जानने के लिए हमने गूगल खंगालना शुरू किया। शुरूआती खोज में तो कुछ ख़ास हासिल नहीं हुआ लेकिन कुछ ख़ास कीवर्ड्स के इस्तेमाल के बाद गोमांस पर कई ख़बरें सामने आना शुरू हो गईं।

क्या सच में आज यानि 17 जुलाई 2019 को क्या केंद्र सरकार ने गोमांस के एक्सपोर्ट पर प्रतिबन्ध लगाया है इस बारे में खोज शुरू की। इस दौरान आए आंकड़ों को नीचे देखा जा सकता है।

ट्वीट के साथ अटैच किए गए वीडियो की हकीकत जानने के लिए हमने बारीकी से खोज जारी रखी। इस दौरान हमारे हाथ असली वीडियो क्लिप लग गई। यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है। इसे साल 2017 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में निर्मला सीतारमण बता रही हैं कि बीफ के नाम पर भैंसों का मांस विदेशों को एक्सपोर्ट होता है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि ‘पेटा’ द्वारा अधिकृत स्लॉटर हॉउसेज से ही कोरा बीफ यानि भैंस या भैंसों का मांस निर्यात किया जाता है।
यदि देश में बीफ बैन की बात करें तो कई राज्यों में इसे लेकर विरोधाभास है। देश के मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी शासित राज्यों को इस मामले में पूरी छूट दिए जाने की बात कही थी।
भारत में गोमांस का विदेशी निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन चोरी छिपे अब भी गोमांस का निर्यात व्यापक पैमाने पर किया जाता है। द प्रिंट में प्रकाशित गोमांस निर्यात पर विस्तृत खबर को पढ़ा और समझा जा सकता है।

भारत के कई राज्यों में गोमांस पर राज्य सरकारें अपने कानून तय करती हैं। देश में ही कई राज्य ऐसे हैं जहां गोमांस धड़ल्ले से मिल जाता है। कई राज्यों में गोहत्या पर पूरी तरह रोक है तो दूसरी तरफ कई राज्य ऐसे हैं जहाँ गोबध पर किसी तरह का कानून नहीं है। कुल मिलाकर देश में ही गोबध पर अलग-अलग कानून लागू होते हैं।
इसमें कोई संदेह नहीं कि देश से गोमांस निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है लेकिन अतुल कुशवाहा द्वारा सोशल मीडिया में जिस तरह इस मुद्दे को शेयर किया गया है वह भ्रामक है।
Tools Used
- InVID
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced Search
- Google Keywords
- YouTube
Result- Misleading