शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमFact Checkयूक्रेन में हुई हालिया हेलीकॉप्टर दुर्घटना का नहीं है यह वीडियो, भ्रामक...

यूक्रेन में हुई हालिया हेलीकॉप्टर दुर्घटना का नहीं है यह वीडियो, भ्रामक दावा वायरल

Claim

यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 16 लोगों की ब्रोवेरी शहर में कीव के बाहर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।

Courtesy: Twitter@afficasm

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो का ध्यान से देखना शुरू किया। वायरल वीडियो के दाहिने कोने पर ‘3’ लिखा नज़र आया। इससे समझ आता है कि वायरल वीडियो एक संकलन का हिस्सा था। इसके अलावा, हमने ‘Top Helicopter Crash’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया। हमें यूट्यूब पर 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, ‘Top 20 dangerous Helicopter Crashes in 10 minutes।” इसमें वायरल वीडियो का अंश 51 सेकेंड से देखा जा सकता है। 

A screengrab of the YouTube video compilation carrying the same footage as seen in the viral video

इससे स्पष्ट है कि वीडियो यूक्रेन में हुई हालिया दुर्घटना का नहीं है।

पड़ताल के दौरान हमें Military.com नामक वेबसाइट पर 2014 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट का शीर्षक है, “रूस में आयोजित एक एयर शो में Mi-8 का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त”। इसमें मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुुताबिक, दुर्घटना रूस के Gelendzhik शहर में हुई थी। यह एक अंतरराष्ट्रीय हाइड्रो एयर शो था जिसमें 180 रूसी कंपनियों समेत14 विदेशी प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए थे।

हमें इस घटना से संबंधित साल 2014 में प्रकाशित कई अन्य रिपोर्टस भी मिलीं, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।

कुल मिलाकर, रूस में हुए आठ साल पुराने विमान दुर्घटना का वीडियो यूक्रेन में हुए हालिया विमान हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Result: False 

(This Article was Originally Done in Newschecker English by Pankaj Menon.)

Our Sources

Compilation video of helicopter crashes, posted by Pilot Kuldeep Taak, dated September 28, 2020
Report of plane crash by Military.com, dated September 7, 2014
Report of plane crash by Carscoops.com, dated September 10, 2014
YouTube video by FlyEurope.TV, dated April 14, 2021

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular