Claim
पैराशूट नहीं खुलने के कारण पायलट बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
Fact
यह दावा गलत है। वीडियो डेढ़ साल पुराना है। इस दुर्घटना में पायलट अभिलाष को हल्की चोट आई थी, लेकिन उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था।
सोशल मीडिया पर एक पायलट का वीडियो वायरल है, जिसे शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि पैराशूट नहीं खुलने के कारण पायलट घायल हो गया। कई लोग वीडियो को देखकर रोने वाली ईमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं कि इस जख्मी पायलट की मौत हो गई। जमीन पर लेटे हुए पायलट के आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा है।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें एक ट्विटर यूजर द्वारा 2021 में किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते अंश देखे जा सकते हैं। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह मध्य प्रदेश के भिंड का वीडियो है, जहां वायुसेना का फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश हो गया था।
इसकी मदद से हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 2021 में छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में तकनीकी समस्या के कारण एक वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हो गया। विमान में एक ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इसके अलावा, हमें ‘नई दुनिया’ की वेबसाइट पर अक्टूबर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान क्रैश होने से पहले हवा में कई हिस्सों में बिखर गया था। इसे फ्लाइट लेफ्टिनेंट पायलट अभिलाष उड़ा रहे थे। तकनीकी खराबी के चलते उनका संपर्क वायुसेना कंट्रोल रूम से कट गया तो उन्होंने विमान को घनी आबादी से दूर बीहड़ की ओर मोड़ दिया और पैराशूट के साथ नीचे कूद गए। उन्हें वायुसेना के हेलीकाप्टर से ग्वालियर ले जाया गया।
इसके अलावा हमें इस घटना से संबंधित अक्टूबर 2021 की कई फेसबुक पोस्ट्स प्राप्त हुईं, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है। पोस्ट के मुताबिक, यह हादसा एमपी के भिंड में हुआ था और इसमें घायल हुए लेफ्टिनेंट अभिलाष पुरी तरह सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं, यहां जानें सच
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि एमपी के भिंड में विमान क्रैश की दुर्घटना का लगभग डेढ़ साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published at Amar Ujala and Nai Duniya in October 2021
Tweet by Kuldipnpawar in October 2021
Facebook Post by Malkhan Singh Bhadoria – inc in October 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in