सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक महिला के साथ ‘हिंदुत्ववादी’ समूह के लोगों ने मारपीट की है। कहा जा रहा है कि उसके साथ मारपीट इसलिए की गई क्योंकि वह महिला दलित समुदाय से आती है और नदी किनारे स्नान करने जा रही थी।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें NDTV द्वारा 4 जुलाई 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले के पिपलवा गांव का है। रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है। इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार,आदिवासी समुदाय से आने वाली दो चचेरी बहनों को उनके परिजनों द्वारा बेरहमी से पीटा गया।

इसके अलावा हमें कुछ कीवर्ड सर्च करने पर टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) द्वारा 5 जुलाई 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के हवाले से बताया गया है कि घटना मध्य प्रदेश में इंदौर से 130 किलोमीटर दूर धार जिले के पिपलवा गांव की है। रिपोर्ट में मारपीट का कारण दो बहनों द्वारा अपने चचेरे भाइयों से फोन पर बात करना बताया गया है।
इंडिया टुडे (India Today) की वेबसाइट पर 4 जुलाई को छपी खबर के अनुसार, यह घटना 22 जुलाई 2021 को हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों पीड़िता की उम्र 19 और 20 साल होने के कारण उन्हें शुरू में शिकायत दर्ज कराने में डर लग रहा था। इसके बाद उनमें से एक महिला को थाने लाकर उसका बयान दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हिंदुत्व की रैली में मुस्लिमों ने डाली बाधा? भ्रामक है ये पोस्ट
पड़ताल के दौरान हमें UP Police Fact Check द्वारा 03 फरवरी 2023 को इस घटना के संबंध में किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के अनुसार, यह घटना साल 2021 की है और यह उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के धार जिले की है।
Conclusion
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश का दो साल पुराना वीडियो यूपी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नज़र आ रही महिला को उसके परिजनों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था।
Result: False
(This Fact Check was Originally Published in Newschecker English by Vasudha Beri)
Our Sources
Report By NDTV, Dated July 4, 2021
Report By Times Of India, Dated July 5, 2021
Report By India Today, Dated July 4, 2021
Tweet By UP Police Fact Check, Dated January 31, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]