Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ हो रहे विरोध का वीडियो।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो चार साल पुराना है।
आगामी 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। हरियाणा के नेताओं से जुड़ी खबरें इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि लोगों की भीड़ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का विरोध कर रही है।
वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य नेता ट्रैक्टर पर बैठे नजर आ रहे। इस वीडियो को Haryana 360 News नामक फेसबुक पेज ने शेयर करते हुए लिखा है कि ”हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ भारी विरोध।” फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। यह दावा एक्स, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी वायरल है।
Fact Check/Verification
जांच की शुरुआत में हमने “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ हो रहा विरोध” कीवर्ड को गूगल सर्च किया, लेकिन हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिससे इस दावे की पुष्टि हो सके। वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें कई लोगों ने मास्क पहना हुआ है। जिससे इस वीडियो के हालिया होने के दावे पर हमें शंका हुई।
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो हमें 15 अक्टूबर 2020 के एक फेसबुक पोस्ट में नजर आया। पोस्ट में इसे भाजपा द्वारा हरियाणा में आयोजित की गई ट्रैक्टर रैली का बताया गया है। साल 2020 में शेयर किये गए अन्य फेसबुक पोस्ट्स को यहाँ और यहाँ देखें।
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें हरियाणा पंजाब केसरी द्वारा 14 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि किसानों को कृषि कानूनों के प्रति जागरूक करने के लिए भाजपा ने अंबाला के नारायणगढ़ में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। उस दौरान भाजपा की इस ट्रैक्टर रैली को बीकेयू की ओर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक, बीकेयू ने रैली को ज्यादा देर तक नहीं चलने दिया, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में बीजेपी की ट्रैक्टर रैली चलती रही। रैली में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने प्रदर्शनकारियों को कांग्रेसी करार दिया था।
इस मामले पर प्रकाशित ट्रिब्यून और दैनिक भास्कर द्वारा भी 15 अक्टूबर 2020 को रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।
Conclusion
हमारी जांच से स्पष्ट होता है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच नायब सैनी का चार साल पुराना वीडियो हालिया बताकर शेयर किया रहा है।
Result: False
Sources
Report By Dainik Bhaskar, Dated October 15, 2020
Report By Punjab Kesari Haryana, Dated October 15, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
June 25, 2025
Runjay Kumar
June 25, 2025
Shaminder Singh
June 18, 2025