Fact Check
क्या पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हथियार डिपो को उड़ा दिया? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के हथियार डिपो को उड़ाने का वीडियो।
Fact
यह वीडियो तीन साल पुराना है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के हथियार डिपो को उड़ाने का वीडियो है।
27 अप्रैल 2025 के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में 30 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में किसी स्थान पर धमाका और आग की लपटें नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है,“भारतीय सेना ने POK की लीपा घाटी में स्थित पाकिस्तानी सेना के हथियार डिपो को उड़ाया।” ऐसे अन्य पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल लेंस के जरिये सर्च करने पर हमें यह वीडियो 20 मार्च, 2022 को @ShirazHassan द्वारा की गई एक एक्स पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में इसे सियालकोट में हुए विस्फोट का बताया गया है।

20 मार्च, 2022 को द डेली मिलाप द्वारा की गई एक अन्य एक्स पोस्ट में भी यही वीडियो शेयर किया गया था। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट में एक सैन्य अड्डे पर हुए विस्फोट का है।
इस जानकारी से संकेत लेकर हमने यूट्यूब पर “सियालकोट”, “विस्फोट” और “2022” जैसे की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमें 20 मार्च, 2022 को ABP न्यूज़ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप के कुछ अंश नजर आये। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि “…उत्तरी पाकिस्तानी शहर सियालकोट में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास बम की आवाज़ सुनी गई थी।”

यह विस्फोट कथित तौर पर मार्च 2022 में सियालकोट में पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में एक हथियार डिपो में हुआ था। इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि “पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सूचित किया था कि विस्फोट शॉर्ट-सर्किटिंग के कारण हुआ था…इसके अलावा, आईएसपीआर ने कहा था कि ‘प्रभावी और समय पर मुस्तैदी के चलते संपत्ति या जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। आईएसपीआर ने नुकसान को नियंत्रित करने और आग बुझाने की जानकारी दी थी।” उस दौरान इस घटना पर बिसनेस टुडे और हिंदुस्तान टाइम्स ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर पर कई बार सीज़ फायर का उल्लंघन किया है। दैनिक जागरण द्वारा 29 अप्रैल को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से 28-29 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ अखनूर सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी हुई है। जिसके बाद भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई है। गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा 27 अप्रैल, 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान द्वारा सीज़ फायर का उल्लंघन करने के बाद लीपा घाटी, समाहनी और नीलम जैसे क्षेत्रों में भी भारतीय फ़ौज द्वारा जवाबी फायरिंग करने की सूचना मिली है।

पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: क्या भाजपा के 11 सदस्य पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं?
Conclusion
जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहंचते हैं कि वायरल वीडियो वर्ष 2022 का है, जिसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद का बताकर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Sources
X Post By @ShirazHassan, Dated March 20, 2022
X Post By The Daily Milap, Dated March 20, 2022
YouTube Video By ABP News, Dated March 20, 2022
Report By India Today, Dated March 20, 2022