Fact Check
पाकिस्तान में एक महिला के साथ हुई मारपीट का 5 साल पुराना वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
Claim
पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की से कोर्ट में मारपीट की गई.
Fact
यह वीडियो पांच साल पुराना है और महिला हिंदू नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की से कोर्ट में मारपीट की गई और उसे कोर्ट के अंदर घुसने नहीं दिया गया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अक्टूबर 2019 का है, जब जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शकरगढ़ कोर्ट में कुछ वकीलों ने एक महिला के साथ मारपीट की थी.
वायरल वीडियो 1 मिनट 12 सेकेंड का है, जिसमें कुछ वकील एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान महिला पाकिस्तानी पुलिस की वर्दी में दिख रहे दो लोगों से भिड़ जाती है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है, “हिंदू धर्म की लड़की है. इसकी बड़ी बहन को उठाकर जबरदस्ती निकाह कर लिया और छोटी बहन कोर्ट पहुंच गई. लेकिन कोर्ट में उसको घुसने ही नहीं दे रहे हैं. मंजर देखिए कैसा? वहाँ कोर्ट में भी उसको नहीं जाने दे रहे हैं. धक्के देकर, लात मारकर भगा रहे हैं. हिन्दुओं के लिए वहां कोई लोकतंत्र नहीं”.

इसके अलावा वीडियो को कई अन्य X अकाउंट से भी वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की से कोर्ट में मारपीट किए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें एक पाकिस्तानी यूट्यूब अकाउंट से 2 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद थे.

वीडियो में बताया गया था कि 29 अक्टूबर 2019 को शकरगढ़ कोर्ट के बाहर तीन वकीलों ने अमरत शहजादी नाम की एक महिला और उसके भाईयों को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की थी. इस मामले में शहजादी ने एक शिकायत भी दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भी इस घटना का संज्ञान लिया था.
इसके अलावा, वीडियो में अमरत शहजादी का बयान भी मौजूद था, जो यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि उन लोगों ने बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट की. जिसकी वजह से उसे काफी चोटें भी आई हैं.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें गल्फ न्यूज की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि शकरगढ़ शहर में मौजूद लोकल कोर्ट के बाहर कुछ वकीलों ने अमरत नाम की एक महिला के साथ मारपीट की थी, जब वह एक मामले की सुनवाई में शामिल होने पहुंची थी. हालांकि, शकरगढ़ कोर्ट बार एसोसिएशन ने महिला पर ही मारपीट के आरोपी वकील यासिर खान का अपहरण करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पंजाब पुलिस ने महिला की शिकायत पर वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
जांच में हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन की वेबसाइट पर भी प्रकाशित मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहपुर भंगू गांव की रहने वाली एक महिला अमरत शहजादी एक जमीन विवाद के सिलसिले में शकरगढ़ की अदालत गई थी. इसी दौरान वकीलों सहित कुछ लोगों के एक समूह ने उसे और उसके साथ आए चचेरे भाई अब्दुल कय्यूम के साथ मारपीट की थी.

अब्दुल कय्यूम ने एफआईआर में बताया था कि वे लोग शकरगढ़ कोर्ट में एडवोकेट मुहम्मद आतिफ खान के चैंबर में मौजूद थे. तभी मोहम्मद वसीम, यासिर खान, एडवोकेट आसिफ सुल्तान सहित चार-पांच अन्य लोग वहां घुस आए और उन्हें गालियां देने लगे. इसके बाद उन लोगों ने शहजादी को चैंबर से बाहर खींचा और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने यासिर खान सहित 6 लोगों पर मुक़दमा भी दर्ज किया था.
जांच में हमें बीबीसी पाकिस्तान के एक पूर्व पत्रकार के X अकाउंट से पोस्ट किया गया एफआईआर भी मिला, जो अमरत शहजादी के भाई अब्दुल कय्यूम ने 29 अक्टूबर 2019 को दर्ज कराई थी.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की से कोर्ट में मारपीट किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो करीब 5 वर्ष पुराना है और पीड़िता हिंदू नहीं है. जमीन विवाद से जुड़े मामले में कुछ वकीलों ने अमरत शहजादी नाम की एक महिला के साथ मारपीट की थी.
Our Sources
Video Uploaded by Pakistani Youtube account on 2nd Nov 2019
Article Published by Gulf News on 31st Oct 2019
Article Published by Dawn on 31st Oct 2019
X post by Tahir Imran Mian on 1st Nov 2019
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z