Fact Check
सिर पर राशन ले जाती दिख रही महिलाओं की यह तस्वीर भारत की नहीं है, भ्रामक दावा वायरल
सोशल मीडिया पर दो महिलाओं की तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ये महिलाएं भारत सरकार द्वारा मुफ्त राशन का फायदा उठाती हैं और फिर मोदी-योगी सरकार की आलोचना करती हैं। इस तस्वीर में दो महिलाएं अपने सिर पर बोरी रखकर जाते हुए दिखाई दे रही हैं।
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
दावे का सच जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें News18 की वेबसाइट पर 10 जनवरी 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय पाकिस्तान गेंहू के संकट से जूझ रहा है। इस तस्वीर का क्रेडिट AFP को दिया गया है।
गूगल पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें फोटो गैलरी वेबसाइट गेटी इमेजेज पर भी वायरल तस्वीर प्राप्त हुई, जहां बताया गया है कि इस तस्वीर को AFP के आमिर कुरैशी ने बीते 10 जनवरी को इस्लामाबाद में क्लिक किया था। तस्वीर के कैप्शन के मुताबिक, ये महिलाएं पाक सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों पर गेंहू खरीदकर ले जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा द्वारा कंबल वितरण के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन का भ्रामक दावा वायरल
गौरतलब है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल छाए हुए हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में एक बार फिर गेहूं और आटे की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे आम जनजीवन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीबीसी की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई इलाकों में बीते कई सप्ताह से सरकारी दामों पर आटा नहीं मिलने की बातें सामने आ रही हैं। .
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में महिलाओं द्वारा गेंहू की बोरी ले जाने की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published at News18
Getty Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in