Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
उत्तर प्रदेश के देवरिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगे
दावा ग़लत है. जुलूस में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' नहीं, बल्कि 'फाइव स्टार क्लब' के समर्थन में 'फाइव स्टार ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए थे, जो एक स्थानीय अखाड़ा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए गए. वायरल हो रहा यह वीडियो लगभग 50 सेकंड का है, जिसके अंतिम हिस्से में कुछ युवक हाथों में मशाल लिए नारे लगाते नज़र आते हैं.
एक्स पर दीपक शर्मा नाम के एक यूज़र ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान जिंदाबाद. जी हाँ ये पाकिस्तान जिंदाबाद क़े नारे लगाती ये भीड़ पाकिस्तान में नहीं भारत में है और भारत क़े भी उत्तर प्रदेश में है. खून में ही गद्दारी इन BSD वाले लोगों क़े…Hello @DeoriaPolice क्या आप वो सुन पा रहे हैं जो मैं सुन रहा हूँ ? इन्हे ऐसा सबक सिखाएं कि अगली बार ये उत्तर प्रदेश में पैदा होने से भी डरें.”

इसी तरह के दावों के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी यह वीडियो शेयर किया. इन पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
इन ऑनलाइन दावों के बीच हिंदी न्यूज़ आउटलेट ‘पत्रिका’ ने भी 7 जुलाई 2025 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि देवरिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए गए. रिपोर्ट का शीर्षक था: “मोहर्रम के जुलूस में गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद”…दोनो समुदायों में तनातानी, SP बोले…दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई”

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मुहर्रम जुलूस में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ नारे लगाए जाने के दावे की जांच के दौरान हमें देवरिया पुलिस का एक एक्स-पोस्ट मिला, जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया है.
देवरिया पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोहर्रम त्यौहार के जुलूस के दौरान 6 जुलाई की रात में एक तथाकथित वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यह ख़बर चल रही थी कि “मोहर्रम के जुलूस में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगे.” इस वीडियो की जांच क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा कराई गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो थाना कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय अखाड़े ‘फाइव स्टार क्लब’ का है. इस क्लब के सदस्य ‘फाइव स्टार ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे, न कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के.

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इन नारों को भ्रामक रूप से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे की तरह पेश किया गया, जो पूरी तरह से ग़लत, निराधार और भ्रामक है. बयान में यह भी कहा गया है कि स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया गया.
इसके बाद, हमने वायरल वीडियो की शुरुआत का हिस्सा ट्रिम किया और उस सेक्शन को स्लो मोशन में चेक किया, जहां नारे लगते हुए सुनाई दे रहे थे. ध्यान से सुनने पर ‘फाइव स्टार ज़िंदाबाद’ का नारा साफ़ तौर पर सुना जा सकता है. नीचे वायरल वीडियो और स्लो मोशन ऑडियो वाले वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण को देखा और सुना जा सकता है.
हमने देवरिया के कोतवाली थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में ‘फाइव स्टार ज़िंदाबाद’ का नारा लगाया जा रहा था, न कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का. उन्होंने यह भी बताया कि देवरिया में मुहर्रम के मौके पर लगभग 14 कमेटियां (अखाड़े) शामिल होते हैं, जिनमें से एक ‘फाइव स्टार क्लब’ भी है.
देवरिया के कई पत्रकारों ने भी न्यूज़चेकर से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि जुलूस में पाकिस्तान समर्थित कोई नारे नहीं लगे थे.
हमने देवरिया के कई स्थानीय लोगों से बात की. उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होने से तो इनकार किया, लेकिन यह ज़रूर बताया कि ‘फाइव स्टार क्लब’ देवरिया के बांस इलाक़े की एक कमेटी है.
सोशल मीडिया पर ‘फाइव स्टार क्लब’ से जुड़ी जानकारी तलाशने पर हमें अलग-अलग समय के कई पोस्ट्स मिले, जिनमें क्लब के पोस्टर-बैनर नज़र आते हैं. साथी ही कुछ पोस्ट्स में ढोल-ताशे पर ‘5 स्टार क्लब’ और कुछ लोग ‘5 स्टार क्लब’ की टीशर्ट पहने दिखाई देते हैं.
हमने इस क्लब के एक सदस्य आमिर रज़ा से संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान ‘फाइव स्टार ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे. आमिर ने कहा, “पता नहीं कहां से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगने की बात आ गई. हमारे साथियों ने तो सिर्फ़ अपने क्लब का नारा लगाया था.”
उन्होंने आगे बताया कि यह वीडियो देवरिया में तहसील के पास एकता द्वार का है. जब जुलूस में दूसरे क्लब के लोग शामिल हुए, तो आगाज़ के तौर पर हमारे क्लब ने ‘फाइव स्टार ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए थे. यह वीडियो उसी वक़्त का है. ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा किसी ने नहीं लगाया.
स्पष्ट है कि देवरिया के मुहर्रम जुलूस में ‘फाइव स्टार क्लब’ के समर्थन में लगाए गए नारों को भ्रामक रूप से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे के रूप में प्रसारित किया जा रहा है.
Sources
Deoria Police X Post
Instagram Post by Mahtab Ansari
Instagram Post by Israfil
Facebook reels by Aamir Raza
Phonetic conversation with Kotwali Inspector, Local Reporters, and Local Residence.
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025
Raushan Thakur
November 12, 2025