Authors
Claim:
जलती कारों के बीच ट्रक पर पत्थरबाजी करते लोगों का यह वीडियो मणिपुर हिंसा का बताया जा रहा है।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। वीडियो फिलिस्तीन का है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें जलती कारों के बीच लोग पत्थरबाजी करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को मणिपुर में हो रही हालिया हिंसा से जोड़ते हुए इसे इसे भारत का बताया जा रहा है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया। हमें Palestine Online के ट्विटर हैंडल से 21 जून 2023 को किया गया ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो मौजूद है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फिलिस्तीन के शहर तुरमुसाया का वीडियो है, जहां इजरायली लोगों ने हमला बोल दिया।
इसके अलावा, हमें Al Jazeera English के यूट्यूब चैनल पर 21 जून 2023 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें भी वायरल वीडियो मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायलियों ने उत्तरी रामल्ला में एक फिलिस्तीनी गांव तुरमुसाया पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने घरों, कारों और अन्य संपत्तियों को आग लगा दी। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
फिलिस्तीन में इजरायली लोगों द्वारा किए गए हमले की रिपोर्ट The Guardian की वेबसाइट पर भी मिली। रिपोर्ट में फिलिस्तीनी नागरिकों और अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इजरायली लोगों के एक समूह ने वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी शहर पर हमला किया और बदला लेने के लिए घरों, कारों और खेतों में आग लगा दी। इस घटना में एक फ़िलिस्तीनी की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: Fact Check: चीन के एक्सप्रेस-वे की तस्वीर जम्मू-कश्मीर का बताकर गलत दावे के साथ वायरल
Conclusion
कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकलता है कि फिलिस्तीन में हुए हमले का वीडियो भारत के मणिपुर का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Tweet by Palestine Online on June 21, 2023
Video Uploaded on Youtube by Al Jazeera English on June 21, 2023
Report Published by The Guardian on June 21, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in