शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमFact CheckViralक्या भारतीय पीएम का है वायरल तस्वीर में नजर आ रहा विमान?...

क्या भारतीय पीएम का है वायरल तस्वीर में नजर आ रहा विमान? सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है भ्रामक दावा

ट्विटर पर पंखुड़ी पाठक ने एक विमान के अंदर की तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। तस्वीर को ट्वीट करते हुए दावा किया जा रहा है कि 8600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ फकीर का उड़ता झोपड़ा।  

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी इस तस्वीर को कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1685159274997495&id=100005103160530

नीचे देखा जा सकता है कि ट्विटर पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु किया। Google Reverse Image Search करने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

8600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ फकीर का उड़ता झोपड़ा।

पड़ताल के दौरान हमें 25 मई, 2020 को Business Insider द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इस लेख में Boeing 787 प्राइवेट जेट के अंदर की कुछ तस्वीरेंं दिखाई हुई थी। इस लेख में इस्तेमाल की गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से हूबहू मिलती हैं।

8600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ फकीर का उड़ता झोपड़ा।

अधिक खोजने पर हमें Private Fly द्वा्रा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। प्राइवेट फ्लाइ वो कंपनी है जो चार्टेड प्लेन (Charted Flight) की सुविधा प्रदान कराती है।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें Hindustan Times द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य शीर्ष भारतीय गणमान्य लोगों के लिए दो बोइंग-777 विमान भारत में आएंगे।

8600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ फकीर का उड़ता झोपड़ा।

ट्विटर खंगालने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इसके मुताबिक, वायरल हो रही तस्वीर पीएम मोदी के विमान की नहीं है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा विमान Boeing-787 प्राइवेट जेट का है।


Result: False


Our Sources

Business Insider https://www.businessinsider.in/thelife/news/the-private-jet-version-of-the-boeing-787-can-cost-more-than-200-million-and-fly-over-18-hours-take-a-look-at-some-its-most-luxurious-designs-/slidelist/75976555.cms

Hindustan Times https://www.hindustantimes.com/india-news/new-planes-to-fly-pm-modi-president-to-have-self-protection-suites-report/story-lkphkMXi7TVNs5LktSJeBJ.html

Private Fly https://www.privatefly.com/private-jets/large-airliner-hire/Boeing-787-8-Dreamliner.html#

Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1289592600509341696


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular