सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाहन पर हमले का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि फ़्रांस की राजधानी पेरिस में छावा फिल्म रिलीज होने के बाद मुस्लिम दंगे कर रहे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. यह वीडियो पेरिस के उपनगरीय इलाके पैनटिन में साल 2021 में पुलिस वाहन पर हुए हमले का है.
वायरल वीडियो 10 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग पुलिस लिखे एक वाहन पर पत्थर और लात-घूंसों से हमले करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस की गाड़ी वहां से चली जाती है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी फिल्म ‘छावा’ के रिलीज होने से ही कल रात से मुस्लिम दंगे कर रहें हैं”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
पेरिस में छावा फिल्म रिलीज होने के बाद मुस्लिमों द्वारा दंगा किए जाने के दावे से वायरल हो रहे वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें फ़्रांस की पुलिस से जुड़ी एक संस्था इंडिपेंडेंट यूनियन ऑफ़ पुलिस कमिश्नर्स (Commissaires de Police SICP) द्वारा किया गया एक X पोस्ट मिला, जिसमें यह वीडियो मौजूद था.

25 जनवरी 2021 को किए गए इस X पोस्ट में बताया गया था कि कल यानी 24 जनवरी, 2021 को पैनटिन शहर के कोर्टिलिएरेस इलाके में एक पुलिस दल को कुछ व्यक्तियों ने घेर लिया था. पुलिस अधिकारियों पर यह हिंसक हमला फिल्म बनाने वाले कुछ लोगों ने किया था.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें फ्रेंच मीडिया संस्थान actu.fr की वेबसाइट पर 25 जनवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि 24 जनवरी 2021 को पैनटिन शहर के कोर्टिलिएरेस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग की एक कार पर कुछ लोगों ने हमला किया और पुलिस को वहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया. हमलावरों ने कार पर पत्थर मारकर उसके शीशे भी तोड़ दिए. घटना के बाद पुलिस ने इसमें शामिल रहे चार हमलावरों को हिरासत में लिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे लोग एक रैप वीडियो शूट कर रहे थे और जब पुलिस ने वहां जांच करने की कोशिश की तो उनपर हमला किया गया.
इसके अलावा, हमें एक और मीडिया आउटलेट की वेबसाइट पर 25 जनवरी 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि 24 जनवरी 2021 की शाम को करीब 4 बजे पैनटिन शहर के कोर्टिलिएरेस इलाके में नेशनल पुलिस की पेट्रोलिंग कार पर हमला हुआ था, जब वह ट्रैफिक रोकने के लिए इलाके से गुजर रही थी. हालांकि, इस हमले में किसी भी पुलिसकर्मी को चोटें नहीं आई थी और हमले में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

इसके अलावा, हमने अपनी जांच में यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या पेरिस में छावा फिल्म रिलीज होने के बाद कोई हिंसा भी हुई है? इस दौरान हमने पाया कि भारत सहित फ़्रांस, जर्मनी और कनाडा में भी यह फिल्म 14 फ़रवरी 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन फ़्रांस में इससे जुड़ी किसी हिंसा की खबर सामने नहीं आई.

गौरतलब है कि बीते दिनों छावा फिल्म भारत में रिलीज हुई. यह फिल्म मराठा शासक शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुग़ल शासक औरंगज़ेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है. बीते दिनों नागपुर में भड़की हिंसा में भी इस फिल्म का नाम सामने आया, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छावा फिल्म में संभाजी महाराज पर औरंगज़ेब के अत्याचारों को दिखाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं भड़क गईं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पेरिस में छावा फिल्म रिलीज होने के बाद मुस्लिमों द्वारा दंगा किए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, करीब चार वर्ष पुराना है और अन्य घटना का है.
Our Sources
Video Tweeted by SICPCommissaire’s X account on 25th Jan 2021
Article published by actu.fr on 25th Jan 2021
Article published by francebleu.fr on 25th Jan 2021
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z