Authors
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर एक सड़क की है जहां पर ‘गो बैक मोदी’ (Bihar is on Fire Mode Go Back Modi) लिखा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर बिहार चुनाव के दौरान की है। जहां लोगों ने पीएम मोदी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Checking/Verification
सड़कों पर ‘Go Back Modi’ लिखी वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Searchकी मदद से खोजने पर हमें कुछ परिणाम मिले। पड़ताल के दौरान हमें पत्रकार Mayukh Ranjan Ghosh का 10 जनवरी, 2020 का एक ट्वीट मिला।
इस ट्वीट को देखने के बाद पता लगता है कि यह तस्वीर कोलकाता की है।
Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें Times of India और India Today द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी, 2020 में कोलकाता में एंटी-सीएए प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के दौरे का विरोध हुआ था।
पड़ताल के दौरान हमें Getty Images पर भी वायरल तस्वीर मिली। जहां पर इस तस्वीर को कोलकाता का बताया गया है। यह तस्वीर दिबयांगशु सरकार (DIBYANGSHU SARKAR) द्वारा 11 जनवरी, 2020 को खींची गई थी।
Google Map की मदद से हमने वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे Metro Channel Control Post Police Hare Street Police Stationको खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने देखा कि मेट्रो चैनल कंट्रोल पोस्ट गूगल मैप पर मौजूद है।
नीचे दोनों तस्वीरों में मेट्रो चैनल कंट्रोल पोस्ट हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लिखा हुआ है।
Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि इस तस्वीर का बिहार चुनाव 2020 से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि हेयर स्ट्रीट (Hare Street) कोलकाता का ही मेट्रो स्टेशन है।
Result: False
Our Sources
Times of India https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/protest-copy-sunday/articleshow/73218803.cms
Twitter https://twitter.com/mayukhrghosh/status/1216052464455012352
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in