Authors
Claim
वीडियो में दिख रहे शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को कहे अपशब्द.
Fact
वायरल वीडियो करीब चार साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अपशब्द कहता नजर आ रहा है. इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो करीब चार साल पुराना है. साल 2020 में अकोला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 25 सेकेंड का है, इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने आप को अकोला का बताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपशब्द कहता नजर आ रहा है. इसके अलावा शख्स कई भड़काऊ बातें भी कहता नजर आ रहा है.
इस वीडियो को हालिया दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये आदमी अकोला महाराष्ट्र का है, इसको इतना फैलाओ की भारत मे किसीं संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ती को गाली देने से क्या होता है. ये सबको मालूम होणा चाहीये. इतना viral करो की ये प्रधान मंत्री और गृहमंत्री तक वीडियो पहुचना चाहिए”.
यह वीडियो हालिया दावे से फेसबुक पर भी वायरल है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उक्त ट्वीट को खंगाला. इस दौरान हमें अकोला पुलिस द्वारा 15 दिसंबर 2024 को किया गया रिप्लाई मिला.
अकोला पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, “यह एक पुराना वीडियो है और इस संबंध में अकोला के पातुर पुलिस स्टेशन में 29 जनवरी 2020 को उक्त शख्स और 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज किए जाने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था.
जांच में हमें यह वीडियो एक अन्य X अकाउंट द्वारा भी अप्रैल 2020 में ट्वीट किया गया मिला. इस ट्वीट के भी रिप्लाई में अकोला पुलिस ने लिखा था कि इस मामले में पातुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा हमें वीडियो में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध वाले कई पोस्टर भी देखने को मिले, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि वायरल वीडियो 2019-2020 के दौरान का होगा, जब देशभर में एंटी-सीएए प्रोटेस्ट चल रहे थे.
हमने अपनी जांच में पातुर पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. वहां के पुलिस अधिकारी हनुमंत डोपेवाड ने बताया कि “वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम शेख फईम है और अकोला के काशिद्पुरा इलाके का रहने वाला है. साल 2020 में ही उस शख्स के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया था”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि करीब चार वर्ष पुराना है. अकोला पुलिस ने 2020 में उक्त शख्स के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
Result: Missing Context
Our Sources
Replies by Akola Police X account
Telephonic Conversation with Patur PI Hanumant Dopewad
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z