रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkसिस्को के पूर्व चेयरमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं की आलोचना,...

सिस्को के पूर्व चेयरमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं की आलोचना, फर्ज़ी दावा वायरल

शेयरचैट पर अखबार की एक कटिंग तेजी से वायरल हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि मोदी दोबारा पीएम बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया। वायरल अखबार की कटिंग के साथ सिस्को (CISCO) के पूर्व चेयरमैन जॉन टी चैम्बर्स की तस्वीर भी लगाई गई है।

मोदी दोबारा पीएम बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया।

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर इस स्क्रीनशॉट को दो साल पहले यानि साल 2018 में भी शेयर किया गया था।  

https://www.facebook.com/photo?fbid=312431582678993&set=a.178504466071706

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर वायरल हो रही अखबार की कटिंग की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। वायरल कटिंग को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि पूरी हेडलाइन हिंदी में लिखी हुई है लेकिन PM इंग्लिश में और बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ है। इससे हमारे मन में संदेह आया कि इस खबर में कुछ गड़बड़ है।

Google Keywords Search की मदद से हमने वायरल दावे को खंगालना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कुछ परिणाम मिले।

मोदी दोबारा पीएम बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया।

पड़ताल के दौरान हमें दैनिक जागरण और modinewslibrary.com द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। 15 जुलाई, 2018 को प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल अखबार की कटिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है।

मोदी दोबारा पीएम बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया।

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल अखबार की कटिंग के साथ छेड़छाड़ कर शेयर किया जा रहा है। दरअसल जॉन चैंबर्स ने कहा था कि मोदी दोबारा पीएम नहीं बने तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया।

अधिक खोजने पर हमें BJP LIVE के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 18 जुलाई, 2018 को किया गया था।

इस ट्वीट में असली अखबार की कटिंग ट्वीट की गई है। इससे यह साबित होता है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए अखबार की कटिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है।

नीचे दोनों तस्वीरों को एक साथ रखने पर फर्क साफ देखा जा सकता है। इससे यह पता चलता है कि वायरल अखबार की कटिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है।

मोदी दोबारा पीएम बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही अखबार की कटिंग का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि जॉन चैंबर्स के नाम से वायरल हो रहा दावा फर्ज़ी है। असल में जॉन चैंबर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।


Result: False


Our Sources

Dainik jagran https://www.jagran.com/business/biz-indias-development-wheel-will-stop-if-modi-does-not-become-pm-again-18195300.html

Narender Modi News Library https://modinewslibrary.com/%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87/

Twitter https://twitter.com/BJPLive/status/1019440116870213632
 


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular