Authors
Claim
राहुल गाँधी और सोनिया गांधी के पीछे दिख रही तस्वीर ईसा मसीह की है।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
राहुल गाँधी और सोनिया गांधी के पीछे दिख रही एक तस्वीर को ईसा मसीह की तस्वीर बताया जा रहा है। इस फोटो के जरिए दोनों पर धर्म को लेकर तंज कसा जा रहा है। वायरल तस्वीर में पेंटिंग वाले हिस्से को गौर से देखने पर वहां एक लाल गोले में तीन लाल बिंदुओं वाला एक ध्वज नज़र आता है। गूगल की-वर्ड सर्च की मदद से हम इससे जुड़ी अधिक जानकारी खोजते हैं। इस दौरान हमें इस तस्वीर के साथ साल 2017 में प्रकाशित एक ब्लॉग मिलता है। यहाँ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस पेंटिंग का नाम ‘मैडोना ओरिफ्लेमा’ है जिसे 1932 में निकोलाई रोएरिच’ नामक कलाकार द्वारा बनाया गया था।
ब्लॉग में बताया गया है कि पेंटिंग में नज़र आ रही महिला शांति के प्रतीक वाले ध्वज को पकड़े हुए है। यह विश्व शांति ध्वज रूसी कलाकार ‘निकोलाई रोएरिच’ द्वारा ही डिजाइन किया गया था।
अब हमने ‘मैडोना ओरिफ्लेमा’, ‘निकोलाई रोएरिच’, ‘पेंटिंग’ ,कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान यह पेंटिंग हमें विकी आर्ट पर भी नज़र आयी। यहाँ बताया गया है कि यह पेंटिंग न्यूयॉर्क में निकोलाई रोएरिच म्यूजियम में प्रदर्शित की गई थी।
जांच के दौरान हमने पाया कि इस पेंटिंग के प्रिंट अमेज़न और इटसी पर उपलब्ध हैं, जिन्हें इंटरनेट पर आसानी से खरीदा जा सकता है।
पढ़ें: Fact Check: स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी की कॉल रिकॉर्डिंग के दावे के साथ वायरल ऑडियो AI जनरेटेड है
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राहुल गाँधी के पीछे लगी हुई तस्वीर ईसा मसीह की नहीं है।
Result: False
Sources
https://svdejala.blogspot.com/
Wiki Art
Amazon
Etsy
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z