Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
इस छोटी सी खूबसूरत बच्ची को मंगलौर में तमिल भिखारियों के एक समूह के साथ देखा गया हैं। यह संदेश को तब तक आगे शेयर करते रहिये जब तक यह संदेश इस बच्ची के सही माता-पिता तक नहीं पहुंच जाता और इसकी पहचान नहीं हो जाती है। वह अपना नाम जानती है और कहती है कि वह सोनल बिपिन पटेल है। वह मुंबई से आने वाली ट्रेन में मिली थी।
This little beautiful girl was seen in Mangalore with a group of Tamil beggars.Pls forward until it reaches the right parent and she is identified. She knows her name & says she is Sonal Bipin Patel.She was found in a train coming from Mumbai.Maybe she can get her life back. pic.twitter.com/l6vzn1pvym
— Narendra choudhary (@CH0UDHARl_Nk_) December 12, 2019
Verification
ट्विटर पर हमें एक ट्वीट प्राप्त हुआ जहां एक रोती हुई छोटी बच्ची की क्लिप के साथ दावा किया गया था कि बच्ची मंगलौर में तमिल भिखारियों के एक समूह के साथ मिली है, जो अपने माँ-बाप से पिछड़ गयी है, बताया गया है की बच्ची को अपने नाम के सिवा कुछ भी नहीं पता है बच्ची का नाम ‘सोनल विपिन पटेल‘ है जो मुंबई से आती हुई एक रेल गाड़ी में मिली है।
पोस्ट को पढ़ते ही हमें इसके गलत होने का संदेह हुआ क्योंकि कुछ महीने पहले भी newschecker.in को एक ऐसा ही दावा प्राप्त हुआ जिसका Fact check हमारी टीम ने किया था।
वायरल हुए दावे के Fact check को नीचे दिए लिंक में पढ़ा जा सकता है।
ये बिटीया किसकी हे ये मोहन नगर मे मिली है अगर किसी को जानकारी हे तो बताऐ मे रोकी भदोरिया फोन लगांये 7000818182@SspGhaziabad @ghaziabadpolice @Uppolice @adgzonemeerut @singhshakti1982 @chandanmedia @vipintomarabp pic.twitter.com/JMswP0ycjD
— Arjun Chaudhary (@Arjunpchaudhary) January 30, 2018
सोशल मीडिया के प्रयासों से उक्त बच्ची अपने परिजनों से मिल गयी है ~ रोकी भदौरिया जी से संपर्क कर जानकारी ली गयी है।आप सभी का धन्यवाद !
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) January 30, 2018
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025