Authors
Claim
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट फॉर इंडिया का नारा लगाकर कांग्रेस का प्रचार किया.
Fact
वायरल वीडियो साल 2013 का है, जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई की एक सभा में उपस्थित लोगों से दल के बजाय देश के लिए वोट देने की अपील करते हुए ‘वोट फॉर इंडिया’ के नारे लगवाए थे. बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन साल 2023 में बना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट फॉर इंडिया का नारा लगाकर कांग्रेस का प्रचार किया.
18 जुलाई, 2023 को कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों के नेतृत्व में बने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया. गठबंधन के नामकरण के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई विचार सामने आए. देश के नाम पर गठबंधन का नामकरण होने के बाद इंडिया और भारत पर भी जमकर चर्चा हो रही है. देश के नाम को लेकर उपजी हालिया राजनीति से इतर देशवासी विभिन्न संदर्भों में देश को दोनों ही नामों से संबोधित करते हैं. इसी क्रम में एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट फॉर इंडिया का नारा लगाकर कांग्रेस का प्रचार किया.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वोट फॉर इंडिया का नारा लगाकर कांग्रेस का प्रचार किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने ‘vote for india narendra modi rally’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें आज तक द्वारा 9 वर्ष पहले प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं.
आज तक द्वारा 22 दिसंबर, 2013 को प्रकशित वीडियो में मौजूद जानकारी के आधार पर हमने ‘vote for india narendra modi maha garjana rally’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें प्रधानमंत्री के निजी चैनल तथा भाजपा के आधिकारिक चैनल द्वारा प्रकाशित वीडियो प्राप्त हुए.
प्रधानमंत्री के निजी चैनल द्वारा 22 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित वीडियो में वह 49 मिनट 42 सेकंड के बाद कहते हैं, “हम देश को कहना चाहते हैं कि 2014 के चुनाव में दल के लिए नहीं देश के लिए वोट करिए और हम कहना चाहते हैं… वोट फॉर इंडिया. इसके बाद मोदी सभा में मौजूद लोगों से वोट फॉर इंडिया का नारा लगाने के लिए कहते हैं. इस क्रम में वह वंशवाद से मुक्ति के लिए, भाई-भतीजेवाद से मुक्ति के लिए, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, महंगाई से मुक्ति के लिए, कुशासन से मुक्ति के लिए, भारत की एकता के लिए आदि कथनों पर वोट फॉर इंडिया का नारा लगवाते हैं.
बता दें कि वायरल क्लिप प्रधानमंत्री मोदी के निजी चैनल और भाजपा द्वारा प्रकाशित वीडियोज में भी देखी जा सकती है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वोट फॉर इंडिया का नारा लगाकर कांग्रेस का प्रचार किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में तब गुजरात के मुख्यमंत्री ने यह बयान साल 2013 के दिसंबर माह में मुंबई में आयोजित एक सभा में दिया था. सभा में उपस्थित लोगों से उन्होंने दल के बजाय देश के लिए वोट देने की अपील करते हुए ‘वोट फॉर इंडिया’ के नारे लगवाए थे.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube videos published by Prime Minister Narendra Modi’s personal channel and BJP’s official channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in