Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए जानबूझकर दिल्ली ब्लास्ट के एक पीड़ित के हाथ में लगाया गया था नया प्लास्टर.
नहीं, वायरल दावा भ्रामक है. दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ित मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रेखा गुप्ता अस्पताल आईं थीं, इसलिए उस वक्त जख्म गहरा होने की वजह से डॉक्टर ने हाथ पर कोई पट्टी नहीं लगाई थी. बाद में जख्म के ऊपर मरहम लगाने के बाद पट्टी कर दी गई थी.
बीते दिनों आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए जानबूझकर दिल्ली ब्लास्ट के एक पीड़ित के हाथ में नया प्लास्टर लगा दिया गया, जबकि उससे पहले रेखा गुप्ता के अस्पताल भ्रमण के दौरान उसके हाथ पर कोई प्लास्टर नहीं लगा था.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि सौरभ भारद्वाज का यह दावा भ्रामक है. दोनों ही तस्वीरों में दिख रहे दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ित मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रेखा गुप्ता अस्पताल आईं थीं, इसलिए उस वक्त जख्म गहरा होने की वजह से डॉक्टर ने हाथ पर कोई पट्टी नहीं लगाई थी. बाद में जख्म के ऊपर मरहम लगाने के बाद पट्टी कर दी गई थी.
बीते 10 नवंबर की शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक कार धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 26 लोग घायल हो गए थे. यह ब्लास्ट एक i-20 कार में हुआ था. फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े एक डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी ने इस कार में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ा लिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धमाके की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी है. इस धमाके के बाद अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 डॉक्टर भी शामिल हैं.
वायरल कोलाज में मौजूद दो तस्वीरों में से पहली तस्वीर में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अस्पताल में एक बेड पर बैठे व्यक्ति से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उसके हाथ और पैर पर जख्म दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, उसके हाथ पर कोई पट्टी नहीं लगी हुई है. वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी उसी शख्स से हालचाल लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान उसके हाथ पर पट्टी लगी हुई है.
इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने X अकाउंट पर लिखा है, “11.11.2025 मरीज़ से पहले CM रेखा गुप्ता मिली. 12.11.2025 अगले दिन उसी मरीज़ PM मोदी मिले. नए कॉस्ट्यूम, हाथ में नया पलास्टर”.

इसके अलावा, यह दोनों तस्वीरें इसी तरह के दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर की गई हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए जानबूझकर दिल्ली ब्लास्ट के एक पीड़ित के हाथ में नया प्लास्टर लगा दिए जाने के इस वायरल दावे की पड़ताल के दौरान, हमने दोनों तस्वीरों में मौजूद पीड़ित शख्स मोहम्मद शाहनवाज से बात की.
38 वर्षीय मोहम्मद शहनवाज जो कि दिल्ली के दरियागंज इलाके के रहने वाले हैं और टैक्सी चालक हैं, उन्होंने बताया कि पहली तस्वीर घटना के तुरंत बाद की है, जब वे धमाके में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. चूंकि उस वक्त जख्म काफी गहरे थे इसलिए उसपर पट्टी संभव नहीं थी. जब रेखा गुप्ता हम लोगों से मिलने आईं थीं तो उस वक्त हाथ पर कोई पट्टी नहीं लगी थी.
आगे उन्होंने बताया कि रेखा गुप्ता के जाने के कुछ देर बाद रात में जब मरहम लगाए जाने की वजह से उन्हें कुछ राहत मिली तो डॉक्टर ने उनके हाथ पर पट्टी चढ़ा दी. यह पट्टी हर दिन बदली जाती थी. पीएम मोदी के दौरे वाले दिन भी पुरानी पट्टी बदलकर नई पट्टी लगा दी गई थी.
हमें यही जानकारी अमर उजाला की वेबसाइट पर 13 नवंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी मिली, जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने मरीज की फोटो वायरल होने के बाद स्पष्टीकरण दिया था.

डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया था कि 10 नवंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे हुए बम विस्फोट में 35 साल के मोहम्मद शाहनवाज को गंभीर रूप से घायल होने के बाद तुरंत अस्पताल लाया गया था. शाहनवाज के शरीर के 10 फीसदी हिस्से में दूसरी डिग्री की जलन थी. उनके बाएं हाथ, बाजू, बाएं गाल, कान और बाएं पैर पर गहरे घाव हो गए थे. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दर्द की दवा, एंटीबायोटिक्स, टिटनेस का टीका और नस के रास्ते पानी-नमक का घोल दिया था और जले हुए हिस्सों पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाई गई थी.
आगे उन्होंने बताया था कि एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के बाद बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी टीम ने रात साढ़े ग्यारह बजे घावों पर पट्टी बांधी थी. इसके बाद रोज पट्टी बदलवाई जा रही थी और दवाएं दी जा रही थी.
इसके अलावा चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी आप नेता सौरभ भरद्वाज के X पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उनके दावे का खंडन किया था. इस दौरान प्रवीण खंडेलवाल ने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे उसी शख्स से हालचाल लेते नजर आ रहे थे.

अपने X पोस्ट में प्रवीण खंडेलवाल ने लिखा था, “झूठ की बुनियाद पर बनी आम आदमी पार्टी से यही उम्मीद थी और वही सौरभ कर रहे हैं. बम ब्लास्ट के पीड़ितों पर भी झूठ की राजनीति! मैं 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे खुद अस्पताल गया था, प्रधानमंत्री जी के जाने से एक दिन पहले. तब तक पीड़ित का इलाज शुरू हो चुका था और प्लास्टर भी लग चुका था. जब मैं गया था इसी समय @Saurabh_MLAgk भी हॉस्पिटल गए थे. उन्होंने भी चित्र लिए होंगे. यदि हिम्मत है तो वो उस चित्र को दिखायें. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए जानबूझकर दिल्ली ब्लास्ट के एक पीड़ित के हाथ में नया प्लास्टर लगा दिए जाने का यह दावा भ्रामक है. खुद पीड़ित मोहम्मद शाहनवाज ने भी यह बताया है कि 10 नवंबर की देर रात को ही उनके हाथ पर पट्टी लगा दी गई थी.
Our Sources
Telephonic Conversation with Delhi Blast Victim Md Shahnawaz
Article Published by Amar Ujala on 13th Nov 2025
X Post by Delhi BJP MP Praveen Khandelwal on 13th Nov 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025