प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सिरकार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नीता अंबानी के आगे हाथ जोड़े.

बाद में जवाहर सिरकार ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. दावे का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
पिछले साल किसान आंदोलन की व्यापक पैमाने पर शुरुआत के बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उद्योगपतियों से नजदीकी को लेकर अपना रुख और भी आक्रामक कर दिया था. विपक्षी दल भी प्रधानमंत्री पर यह आरोप लगाते हैं कि वह आम जनता से ज्यादा भारतीय उद्योगपतियों की परवाह करते हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी पर यह आरोप भी लगाए गए कि उन्होंने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन नए कृषि कानूनों को लागू किया था. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने विपक्ष के आरोपों के विपरीत यह दावा किया कि नए कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए लाये गए हैं तथा विपक्ष किसानों को भ्रमित कर रहा है. कुछ किसान कानूनों के समर्थन में हैं तो वहीं किसान यूनियनों का एक बड़ा धड़ा इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.
इसी बीच प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सिरकार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर उद्योगपतियों से करीबी का आरोप लगाया. वायरल तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नीता अंबानी के आगे हाथ जोड़े. जवाहर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Wish fellow parliamentarians and others in politics also received such courtesy and bonhomie — from their permanently-scowling PM. In a mature democracy, we would know the two-way relationship, favours, transactions. Some day, history will tell us.”
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नीता अंबानी के आगे हाथ जोड़ने के दावे के साथ शेयर की जा रही वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा पर इस प्रक्रिया में हमें कोई ख़ास जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को क्रॉप कर सिर्फ उस हिस्से को गूगल पर ढूंढा जिसमें प्रधानमंत्री हाथ जोड़े खड़े दिखते हैं. इस प्रक्रिया में हमें एक वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी की हाथ जोड़ने वाली इसी तस्वीर का एक दूसरा वर्जन प्राप्त हुआ जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक महिला के आगे हाथ जोड़ते देखे जा सकते हैं. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जिस महिला का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहें हैं वह उद्योगपति गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी हैं. बता दें कि हमें उक्त वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट अन्नू बौद्ध नामक एक ट्विटर यूजर के टाइमलाइन से मिला है जहां कई ऐसी फ़ेक न्यूज़ मिली जिनका हमने पूर्व में फैक्ट-चेक किया है.

हमने अन्नू बौद्ध द्वारा शेयर किये गए वायरल तस्वीर के दूसरे वर्जन को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Kolkata 24*7 नामक एक वेबसाइट द्वारा 2 सितंबर 2018 को बांग्ला भाषा में प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. इस लेख के मुताबिक़ प्रधानमंत्री मोदी जिस महिला का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं वह दीपिका मंडल नामक एक NGO कार्यकर्ता हैं.

इसके बाद हमने उपरोक्त लेख में प्रकाशित जानकारी की सहायता से कुछ अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा जहां हमें अमर उजाला द्वारा 12 अप्रैल 2018 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी महिला का नाम दीपिका मंडल है जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं. अमर उजाला द्वारा प्रकाशित इस लेख में यह भी जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर 2015 में ली गई थी.

इसके बाद हमने अमर उजाला द्वारा प्रकाशित लेख से प्राप्त तस्वीर तथा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नीता अंबानी के आगे हाथ जोड़ने के दावे के साथ वायरल इस तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जहां हमें यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री मोदी की नीता अंबानी के सामने हाथ जोड़ने वाली तस्वीर एडिटेड है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीता अंबानी के सामने हाथ जोड़ने वाली तस्वीर एडिटेड है, असल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी दीपिका मंडल नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहें हैं.
Result: False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]